
Today Betul Samachar: बैतूल। पुलिस विभाग में 23 दिसंबर को एसपी सिमाला प्रसाद (IPS Simala Prasad) ने बड़ा फेरबदल करते हुए एक दर्जन निरीक्षकों को इधर से उधर तो कर दिया है, लेकिन अभी तक एक भी निरीक्षक ने जिस थाने में स्थानांतरित किया है वहां की कमान नहीं संभाली है। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे है कागजों में हुए फेरबदल का क्रियान्वयन नए साल में ही होगा।
हालांकि वर्ष समाप्ति के लिए भी महज तीन दिन शेष है। तबादले के बाद भी ज्वाइनिंग न करने के पीछे बड़ी वजह वर्ष समाप्ति के दौरान थाना क्षेत्र के अपराधों का वर्ष भर का डाटा संधारित करना भी है। अपराध निकाल के चक्कर में भी निरीक्षकों की ज्वाइनिंग अटकी हुई है। खासतौर पर जिला मुख्यालयों के कोतवाली एवं गंज थाने में बदलाव की संभावना तो लम्बे समय से थी, लेकिन बदलाव के बाद भी नए निरीक्षकों को कमान संभालने के लिए कैलेण्डर बदलने का इंतजार करना पड़ेगा।
जाने किन थानों में बदले गए निरीक्षक
6 दिन पहले एसपी सिमाला प्रसाद द्वारा जारी आदेश में 12 निरीक्षकों के तबादले किए थे। आदेश के मुताबिक टीआई थाना कोतवाली अपाला सिंह को रानीपुर तथा गंज थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश का तबादला झल्लार थाना किया गया है। इसी तरह सतीश अंधमान भैंसदेही से मोहदा, अजय सोनी आठनेर से कोतवाली, रविकांत डेहरिया मोहदा से कंट्रोल रुम, एआर खान चोपना से बैतूल बाजार, सरविंद धुर्वे रानीपुर से यातायात, विजय माहोरे यातायात से आठनेर, अनिभानसा मर्सकोले कंट्रोल रुम से गंज, मुकेश ठाकुर, रक्षित केन्द्र से बोरदेही, दीपक पाराशर रक्षित केन्द्र से चोपना एवं जयंत मर्सकोले को रक्षित केन्द्र से थाना भैंसदेही का प्रभारी बनाया गया है। गौरतलब है कि एसपी द्वारा उक्त आदेश 23 दिसंबर को जारी किए थे और अब तक एक भी निरीक्षक ने वर्तमान पदस्थापना पर ज्वाईनिंग नहीं की है।
Read Also: OMG News: हिमालय में उगने वाली शिवलिंगी बैतूल में भी, जिले के जंगलों में खरपतवार की तरह उग रही बहुमूल्य औषधि
कुछ ज्वाईनिंग के लिए पहुंचे तो करनी पड़ी वापसी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्षित केन्द्र से कुछ निरीक्षक तबादला आदेश जारी होने के बाद अपनी वर्तमान पदस्थापना के लिए कूच भी कर लिए थे, लेकिन थाने में पदस्थ निरीक्षक के रिलीव न होने पर उन्हें जल्दबाजी महंगी पड़ गई और वापसी करनी पड़ी। हालांकि जिन निरीक्षकों के थाने बदले गए है उन्हें थानों की कमान एक जनवरी 2023 के बाद ही मिल सकेगी। सूत्रों की माने तो वर्तमान में वर्ष भर की पेंडेंसी, अपराध निकाल का काम निरीक्षक की निगरानी में ही किया जाना है।
इसी वजह से फिलहाल किसी भी निरीक्षक को न तो रिलीव किया जा रहा है और ना ही ज्वाईंनिग के लिए अनुमति दी गई है। वर्षान्त के चक्कर में अब मनमसोस कर कुछ निरीक्षक पेंडेंसी निपटाने में जुटे हुए है।
Latest News
- Today Betul Mandi Bhav : बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 28 मार्च 2023
- Ladli Bahna Yojana KYC: केवायसी का सर्वर बना लाड़ली बहना की राह का रोड़ा, अब तक 18 हजार आवेदन जमा
- Betul Samachar: नवरात्रि में ऑटो मोबाईल सेक्टर से बूम गायब, रजिस्ट्री भी सामान्य, बारिश की वजह से फसल कटाई में देरी ने छीनी बाजार की रौनक
- MP Congress: लांगड़े प्रदेश महासचिव बने, पहली बार बैतूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
- Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
- Betul Hanuman Janmotsav News: धूमधाम से निकलेगी हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा, तैयारियों को लेकर समितियों की बैठक संपन्न
- Board Exam Betul: बोर्ड परीक्षा से गायब बच्चों को ढूंढने पहुंचे शिक्षक: कोई महुआ बीन रहा था तो कोई काट रहा था फसल, किसी को नींद से जगाकर परीक्षा दिलाई
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 28 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Betul News Ramotsav program: राम राज्य आज की आवश्यकता, विहिप का रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
- Betul News Ambedkar Jayanti: बाबा साहब अंबेडकर जयंती कार्यक्रम पर की चर्चा