जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार की मांग को महत्व देना भी खास चर्चा में
Tapti Corridor In Multai: (बैतूल)। चुनावी वर्ष में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बैतूल दौरा कई मायनों में महत्व रखता है। अलबत्ता जितनी मांगे जिले के जनप्रतिनिधियों ने उनके समक्ष रखी थी, इनमें से महज जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार की अपने मुख्यालय मुलताई को ताप्ती कॉरिडोर की मांग को छोड़ दिया जाए तो और कोई सौंगात नहीं मिल पाई। इतना जरूर है पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा जिले को काफी महत्व दिया जा चुका है, लेकिन ताप्ती नगरी मुलताई में कॉरिडोर बनाने की घोषणा से भाजपा ने यहां चुनावी मास्टर स्ट्रोक खेल लिया है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से भाजपा को न सिर्फ फायदा होने की बल्कि ताप्ती के उद्गम क्षेत्र के दिन भी फिरने से इंकार नहीं किया जा सकता है। दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए महत्व के भी कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं।
करीब सात माह बाद प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने वाला है। भाजपा शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पांचवीं मर्तबा सरकार बनाने के लिए कई लुभावनी घोषणाएं कर मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। चुनावी साल में जिस तरह मुख्यमंत्री ने सोमवार को ही विशाल आम सभा में लगभग पचास हजार महिलाओं के बीच जिस तरह लाड़ली बहना योजना का बखान किया, इससे साफ जाहिर है कि महिलाओं के लिए यह उनका मास्टर स्ट्रोक है। इसकी घोषणा पूर्व में ही मुख्यमंत्री द्वारा की जा चुकी है। चुनावी बरस में मुख्यमंत्री के ताबड़तोड़ दौरे से कांग्रेसी खेमे में हलचल मची है। बैतूल में भी जिस तरह मुख्यमंत्री के आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जिले के खाते में कई बड़ी सौगात आ सकती है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इतना जरूर है पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल , आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा दी गई सौंगातों का मंच से आभार माना। सिंचाई योजनाओं से लेकर सारणी में पावर प्लांट की सौंगातें जिले के हित के लिए है। इसके बावजूद आम लोग चुनावी वर्ष में बड़ी घोषणाओं की उम्मीद लगाए बैठे थे। हालांकि ढाई घंटे के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की।
राजा के पत्र को मिली तवज्जों, मुलताई कॉरिडोर बनाने का ऐलान (Tapti Corridor In Multai)
पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार के पत्र और आग्रह पर मुलताई में मां ताप्ती कॉरिडोर बनाने का ऐलान कर सबको चौका दिया। चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री द्वारा राजा को दी गई तवज्जों के राजनैतिक प्रेक्षक कई मायने निकाल रहे हैं। मुख्यमंत्री की गुडबुक में शामिल राजा को गत चुनाव में मुलताई से भाजपा ने प्रत्याशी भी बनाया था। भले ही वे सुखदेव पांसे से चुनाव में पराजित हो गए, लेकिन सक्रियता बनी रही और हाल के वर्ष में हुए जिला पंचायत चुनावों में लगातार चौथी बार सदस्य बनने के बाद उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त कर लिया। राजा के आग्रह पर जिस तरह मुख्यमंत्री ने मुलताई कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया है, इससे उद्गम स्थल के दिन फिरने से इंकार नहीं किया जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि हेलीपेड से पुलिस ग्राउंड कार्यक्रम में आते समय मुख्यमंत्री से राजा की कॉरिडोर को लेकर चर्चा भी हुई थी। उसके बाद मंच से मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा कर सबको चौका दिया है।
कॉरिडोर बनने के कई फायदें, पर्यटन के नक्शे पर दिखेगा मुलताई (Tapti Corridor In Multai)
सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री के मुलताई में ताप्ती कॉरिडोर बनाने के भविष्य में कई फायदें दिखाई देंगे। मां ताप्ती की उद्गम स्थली वर्षों से आसपास हुए अतिक्रमण की चपेट में इससे श्रद्धालुओं को भी कई तरह की असुविधाएं होती है। कॉरिडोर बनाने की घोषणा के बाद महाकाल कॉरिडोर जैसे विकास होने पर पर्यटन के नक्शे पर भी मुलताई का नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित हो सकता है। कहा जा रहा है कि भोपाल से टीम के आने के बाद इस प्रोजेक्ट के लिए बजट तय होगा। इसके बाद टेंडर होते ही काम शुरू हो जाएगा। कॉरिडोर बनने से श्रद्धालुओं को रूकने समेत उद्गम स्थल में तमाम सुविधाओं का फायदा मिलेगा।