State Highway Accident: सारनी। बगडोना में एक्सिस बैंक के पास स्टेट हाईवे 43 पर मंगलवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें घायल दोनों युवकों की हालत गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे। एक युवक पार्सल डिस्ट्रीब्यूटर है। तेज रफ्तार बाइक आपस में भिड़ने से दोनों मोटरसाइकिल दूर जा गिरे। दोनों के सिर और मुंह समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट पहुंची है। काफी देर बाद मौके पर पुलिस और हंड्रेड डायल पहुंची। एक घायल युवक की पहचान पाथाखेड़ा निवासी गुंजन साहू के रूप में हुए हैं।
जबकि दूसरे घायल युवक की पहचान जॉजबोडी निवासी दिनेश मर्सकोले के रूप में हुई है। पाथाखेड़ा निवासी घायल युवक को हंड्रेड डायल से अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि जॉजबोडी निवासी घायल युवक को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों मोटरसाइकिलों में भिड़ंत होने के काफी देर बाद घटनास्थल पर पुलिस, हंड्रेड डायल और एंबुलेंस पहुंची।