Smart Parrot Missing : बैतूल। घर में बिना पिंजरे के रहने वाला तोते ने दो महीने जब उड़ान भरी तो आज तक नहीं मिला है। परिवार के सदस्य इस तोते को ढूंढने के लिए दर-ब-दर हो रहे है। कभी आसपास में आवाज लगाते है तो कभी लोगों को तोते की तस्वीर दिखाकर पूछताछ कर रहे है। यह तोता उस परिवार का अभिन्न सदस्य है और ढाई वर्ष से परिवार के साथ रह रहा है। तोते के लिए परिवार के सदस्य व्याकुल हो रहे है, इस तोते की विशेषता है कि यह अपनी चोच से यूट्यूब और फेसबुक चलाता है। परिवार में सभी के लाड़ले तोते का नाम चुलबुल है। चुलबुल के घर से चले जाने को दो महीने से अधिक वक्त बीत गया है, लेकिन अब तक उसकी तलाश पूरा परिवार कर रहा है।
18 दिसंबर को उड़ा चुलबुल, परिवार देख रहा वापसी की राह (Smart Parrot Missing)
बारस्कर कॉलोनी निवासी सराटकर परिवार में ढाई वर्ष से रह रहे तोते चुलबुल के ठाठ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह काजू, किशमिस, बादाम और गन्ने के अलावा मौसमी फल खाता था। दिन भर उसके शोर से पूरा घर आबाद रहता था। यू-ट्यूब पर गाने देखने के अलावा पक्षियों के वीडियों देखने का शौकीन चुलबुल घर में किसी को यदि मोबाईल पर बात करता देख ले तो इतना शोर करता था कि बात करने के लिए घर से बाहर तक निकलना पड़ जाता था। परिवार में उसे चुलबुल और चुब्बू के नाम से बुलाने पर वह झट से कंधे पर बैठ जाता था।
मोबाईल में एप के आईकॉन देखकर वह अपनी जीभ या चोच से टच करके उन्हें ओपन कर मजे से वीडियो देखता था। मोबाईल लॉक होने पर उंगली पकडक़र मोबाईल ऑन करवाता। सराटकर परिवार के छोटे बेटे गगन सराटकर ने उसे मोबाईल चलाने में ट्रेंड किया। गगन ने बताया कि पूरा परिवार चुलबुल के घर से जाने की वजह से गुमसुम है। ऐसा लगता है कि उसे आवाज देंगे और वह आसपास कहीं होगा तो तुरंत लौट आएगा। इसी वजह से परिवार के लोग उसे अक्सर आसपड़ोस में भी आवाज दे रहे है।
सोशल मीडिया पर भी मिसिंग सूचना की अपलोड (Smart Parrot Missing)
चुलबुल के गुम होने की सूचना परिवार के लोगों ने फेसबुक पर भी अपलोड की। गगन का कहना है कि पूरे परिवार को यह आशंका है कि चुलबुल को किसी के पास है। उसकी वापसी बेसब्री से पूरा परिवार इंतजार कर रहा है। उसे वापस करने वाले व्यक्ति को ईनाम भी देने की घोषणा इस परिवार ने की है। गगन ने शहरवासियों से अपील की है कि जिनके भी पास चुलबुल वह उनसे 9340322564, 7869608184, 9981827081 नंबरों पर कॉल करके उसे लौटा दे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह जब भी मोबाईल पर वीडियों देखता था या जब कोई मनपंसद चीज उसे मिल जाती थी तो जोर-जोर से हंसता था, जब उसे हंसने से मना करों तो वह और जिद करता था। परिवार को यह चिंता भी है कि जिस तरह पूरा परिवार चुलबुल के बिना निराश है, वह भी परेशान होगा।