बैतूल में महिला सम्मेलन में शामिल हुए
Shivraj Singh In Betul: (बैतूल)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय पुलिस ग्राउंड में आयोजित मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण एवं विशाल महिला सम्मेलन में शिरकत करने बैतूल पहुंचे। उन्हें दोपहर 2.35 बजे बैतूल पहुंचना था, लेकिन उनका उडऩखटोला एक घंटे विलंब से बैतूल पहुंचा, सुबह से ही सभा स्थल पहुंची हजारों की तादाद में महिलाओं ने विलंब होने के बावजूद अपने लोकप्रिय नेता का हाथ जोडक़र अभिवादन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई हितग्राहियों को आवासीय भू-अधिकार पत्र का वितरण करने के अलावा लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री चौहान ने नए अस्पताल की करीब 20 करोड़ से बनने वाली 300 बिस्तरीय बिल्डिंग समेत अन्य विकास कार्यो का लोकर्पण एवं शिलान्यास किया।
करोड़ों की योजनाओं का भूमिपूजन पुलिस ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में किया गया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि बैतूल में वे कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उईके, पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, ज्योति धुर्वे,सुभाष आहूजा, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, पूर्व विधायक अलकेश आर्य, शिवप्रसाद राठौर, मंगल सिंह धुर्वे, महेन्द्र सिंह चौहान, बैतूल नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर समेत अन्य नेता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर सोमवार को बैतूल पहुंचे। उनका उडऩखटोला लगभग 3.30 बजे टिगरिया में बनाए गए हेलीपेड पर उतरा। यहां उनका सांसद दुर्गादास उईके, पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार आदि ने स्वागत किया। यहां से मुख्यमंत्री का काफिला चक्कर रोड होते हुए पुलिस ग्राउंड पहुंचा। करीब आधा घंटे में रूकते-रूकते काफिला मैदान पर पहुंचा। दरअसल जगह-जगह मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचने के बाद सबसे पहले जनता का अभिवादन किया। देरी से कार्यक्रम पर पहुंचने से उन्होंने खेद भी जताया। इस दौरान उनका भाजपा नेताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सांसद दुर्गादास उईके, पूर्व सांसद हेमन्त खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने स्वागत भाषण देते हुए जिले की समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखी।
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि वे बैतूल से सामाजिक क्रांति की शुरुआत करने आये है। आज घर मे बेटा होता है तो खुशियां मनाई जाती है, बेटियों की कोख को कत्लखाने बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब हमारे प्रदेश में ये नहीं चलेगा, बेटियां- बहने सर उठाकर चलेगी, इसलिए लाड़ली बहना योजना लेकर आये है। इसमें सभी बहनों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए हमने पुलिस विभाग में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया है। चारों तरफ बहन- बेटियों का राज चल रहा है।
भू-अधिकार पत्र-महिला सम्मेलन में की शिरकत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस ग्राउंड पर आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण समारोह के हितग्राहियों को अधिकार पत्र सौंपे। इसका प्रसारण पूरे प्रदेश में किया गया। मुख्यमंत्री ने पूरे जिले से आई लगभग 50 हजार महिलाओं की मौजूदगी में महिला सम्मेलन में शिरकत कर उन्हें शासन की कई महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। श्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना को लेकर महिलाओं को बताया गया कि अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ ले। अभी योजना की तारीख 30 अप्रैल तक है, लेकिन जब तक सारी बहनों के फार्म नहीं भरा जाते इसे 10 मई तक भी बढ़ाया जा सकता है।
करोड़ों के निर्माण कार्यो का शिलान्यास (Shivraj Singh In Betul)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौके पर जिला अस्पताल की 20 करोड़ से बनने वाली इमारत समेत अन्य निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। श्री चौहान जनसेवा मित्र एवं जनअभियान परिषद के अमले से चर्चा की। लगभग पौने दो घंटे बैतूल रूकने के बाद शाम 5.45 बजे रवाना होंगे।
आधा दर्जन स्थानों पर बेरिकेड्स लगाकर रोका रास्ता (Shivraj Singh In Betul)
मुख्यमंत्री का काफिला टिगरिया हेलीपेड से उतरने के बाद चक्कर रोड से होते हुए पुलिस ग्राउंड पहुंचा। इस दौरान मार्ग पर आवाजाही पुलिस ने पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी थी। आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर एक घंटे तक काफिला गुजरने के बाद रास्ता खोला गया, इससे शहर के सोनाघाटी बैरियर, थाना चौक, कमानी गेट, मुर्गी चौक, कॉलेज चौक, स्टेडियम चौक पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। बेरिकेड्स लगाए जाने से लोगों की पुलिस से विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई।
- Also Read: Betul News Autism Day: ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों से भेदभाव ना करें, घरोंदा में विश्व ऑटिज्म डे मनाया
बैतूल में जयस, आमला में कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में (Shivraj Singh In Betul)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बैतूल आने के पहले पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आई। बैतूल में जयस के जिलाध्यक्ष संदीप धुर्वे, भीमसेना के जिलाध्यक्ष सोनू मासोदकर सहित 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोपहर 12 बजे पुलिस ने सीएम को काले झंडे दिखाने के पूर्व इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले इन कार्यकर्ताओं ने सीएम से मिलने का समय मांगा था। उधर आमला में भी मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने बैतूल जा रहे कार्यकर्ताओं को बोडख़ी पर गिरफ़्तार कर लिया। कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। कार्यकर्ताओं ने पिछले विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा कोच फैक्ट्री खोलने का वादा पूरा न करने पर विरोध जताया।