
Shiv Mahapuran Katha Betul: बैतूल। जिला मुख्यालय से सटे कोसमी शिवधाम किलेदार गार्डन में श्री मां ताप्ती शिव महापुराण कथा (Shiv Mahapuran Katha Betul) के पहले ही दिन लाखों श्रद्धालु कथा श्रवण करने पहुंचे। पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से कथा सुनने जन सैलाब उमडऩे की संभावना को देखते हुए आयोजन समिति ने तमाम व्यवस्थाएं बनाई गई, लेकिन एन वक्त पर बारिश की वजह से कथा स्थल पर कीचड़ मच गया।
श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कथा स्थल खेत में होने की वजह से कीचड़ को सुखाने के प्रयास तत्काल शुरु किए गए, वहीं बैतूलवासियों ने श्रद्धालुओं ने अपने द्वार खोल दिए। बीती रात कई श्रद्धालुओं को वेयर हाऊस, लॉन सहित अन्य स्थलों पर पहुंचाया गया। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसलिए पं. मिश्रा ने भी अपील करते हुए मोबाईल और टीवी पर ही दूसरे दिन की कथा श्रवण करने का अनुरोध किया।
टीवी और मोबाईल पर ही सुने शिवकथा
कथा स्थल पर कीचड़ की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी होगी, ऐसी स्थिति में पं. प्रदीप मिश्रा (Shiv Mahapuran Katha Betul) ने बीती शाम श्रद्धालुओं से कथा पंडाल में न पहुंचते हुए मोबाईल एवं टीवी पर ही कथा श्रवण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैदान में पानी भरा गया है, खेत की जमीन होने से कीचड़ हो गया है। जो कथा में दूसरे दिन आना चाह रहे है, धर्मशाला, होटल या भवन हो तो वहां ठहरकर कथा मोबाईल और टीवी पर श्रवण करें। श्रद्धालुओं को तकलीफ न हो इसलिए समिति एवं बैतूलवासियों का भी निवेदन है। पानी रुक जाए जगह सूख जाए तभी पंडाल में आए।
शिवधाम का कीचड़ सुखाने पूरी रात किए प्रयास
मां ताप्ती शिवमहापुराण समिति (Shiv Mahapuran Katha Betul) द्वारा कथा स्थल पर कीचड़ सुखाने के लिए पूरी रात प्रयास किया। कथा प्रारंभ होने के पहले तक डम्परों से मुरुम आदि डालक कथा स्थल को सुखाया गया। पंडाल तक पहुंच मार्ग तक सड़क भी बनाई गई। कीचड़ होने के बाद भी हजारों श्रद्धालु पंडाल में रुके रहे। शहर के समाजसेवियों, स्वयं सेवकों ने भी व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग किया।
जितेन्द्र कपूर ने रखा मौन व्रत
मां ताप्ती पदयात्रा समिति के अध्यक्ष एवं शिवकथा आयोजन में सहयोगी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कपूर ने कथा निर्बाध रुप से चल सके इसलिए मौन व्रत का संकल्प लिया। मां ताप्ती कथा सल पर बैतूल व बाहर से आए भक्तों के चरण पखारने पहुंची और आज सूर्य नारायण भगवान अपनी पुत्री मां ताप्ती की कथा व्यवस्था स्वयं ही ऊर्जा देकर संभाल रहे है।
तरंग मैरिज लॉन और तरंग वाटिका प्रदीप वर्मा
समाजसेवी प्रदीप वर्मा ने श्रद्धालुओं के लिए तरंग वाटिका एवं तरंग मैरिज लॉन के द्वार खोल दिए। श्री वर्मा ने कहा कि बारिश की वजह से यदि श्रद्धालुओं को कथा स्थल पर रुकने में परेशानी हो रही है तो वे तरंग मैरिज लॉन और तरंग वाटिका में रुक सकते है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डालकर उन्होंने श्रद्धालुओं से बेझिझक दोनों लॉन का उपयोग करने के लिए आग्रह किया।
सात हजार फीट का शेड देने सामने आए मोनू
इधर समाजसेवी मोनू वर्मा ने भी 500 श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क आवास, बिजली, शौचालय की व्यवस्था वाले 7 हजार वर्ग फीट के शेड, 25 हजार वर्ग फीट ग्रीन लॉन एवं 30 हजार वर्ग फीट सुरक्षित पार्किंग उपलब्ध करा दी है। बीती रात विधायक निलय डागा ने कथा स्थल पहुंचकर सैकड़ों श्रद्धालुओं को परसोड़ा स्थित वेयर हाऊस पहुंचवाया। विधायक डॉ योगेश पंडागे्र ने भी कथा स्थल पर पहुंचकर श्रद्धालुओं से चर्चा की।
Latest News
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 5 जून, 2023
- Betul College News: कालेज में पर्चें आउट पर सत्ता- विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी, अधिकारियों के मोर्चा संभालने से सुधरे कुछ हालात, कालेज के हालात के लिए कौन जिम्मेदार?
- Betul Nagar Palika: ई वेस्ट निष्पादन के लिए कबाडिय़ों पर निर्भर बैतूल नगरपालिका, पर्यावरण पर भारी पड़ रहा प्लास्टिक व ई-वेस्ट, रिसाइकलिंग की व्यवस्था नहीं
- Betul News Lost Money: पुरानी हवेली में गड़ा धन खोदने गए चार युवकों को पुलिस ने दबोचा, खुदाई की आवाज आने पर ग्रामीण पहुंचे हवेली, 41 नग पुराने सिक्के किए जब्त
- Betul College News: एनएसयूआई के छात्र नेता की दबंगई, नकल प्रकरण बनाने पर परिसर में ही खुलेआम प्रोफेसर को धमकी, छात्रा का नकल प्रकरण बनाने पर कॉलेज में चेताया, गंज थाने में एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी के बाद जमानत भी मिली