
सारनी।(कालीदास चौरासे) कोल नगरी पाथाखेड़ा के शीतला ज्वेलर्स में शनिवार रात भीषण आग लग गई। आग लगते ही दो नंबर राजेंद्र नगर और महाराणा प्रताप वार्ड में हड़कंप मच गई। सूचना मिलते ही करीब 30 मिनट की देरी से मौके पर पुलिस पहुंची। हालांकि पुलिस से पहले ही पाथाखेड़ा दमकल टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी दो दमकल आग पर काबू नहीं पा सकी।
औद्योगिक नगरी सारणी, पाथाखेड़ा में शीतला ज्वेलर्स काफी प्रसिद्ध है। यहां आग लगते हैं मौके पर सैकड़ों की संख्या में आस पड़ोसी और रहवासी इकट्ठे हो गए। अच्छी बात यह है कि अब तक कोई भी जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली। रात 10:30 बजे तक मौके पर दो दमकल और पाथाखेड़ा पुलिस पहुंचती रही। लेकिन शीतला ज्वेलर्स और आसपास के मकानों से धुआं उठता रहा।

आग पर काबू पाने की दमकल कर्मियों की अब तक की सारी कोशिशें नाकाम साबित रही है। अच्छी खबर यह है कि शीतला ज्वेलर्स का पूरा परिवार सुरक्षित है। गौरतलब है कि पाथाखेड़ा क्षेत्र में झुग्गी बस्तियां है। यहां पर आग लगते ही, एक दो नहीं, बल्कि में कई मकानों के आग के जद आने की पूरी संभावना बनी रहती है। लेकिन दमकल कर्मियों की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। शीतला ज्वेलर्स पाथाखेड़ा में आग कैसे लगी यह भी जांच का विषय है। दरअसल खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था।