Betul News: (बैतूल)। सहयोग संगीत फाउंडेशन के बैनर तले शिवाजी ऑडिटोरियम बैतूल में संगीत प्रेमियों की गरिमामय उपस्थिति में सुरों की महफिल स्वर कोकिला श्रद्धा स्वर्गीय लता मंगेशकर के गीतों की सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति से सजाया गया। मप्र के चुनिंदा गायक कलाकारों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शक दीर्घा मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य आकर्षण का केंद्र मंदाकिनी जिन्होने राम तेरी गंगा मैली आदि फिल्मों में केन्द्रीय भमिका निभाई के कर कमलों एवं विशेष आतिथ्य मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया।
रोटी बैंक बैतूल जिले का एक अनुपम,अभिनव एवं मानव सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्यों को करते हुए आज अतिथि देवो भव: की प्राचीन परंपरा का निर्वाह करते हुए रोटी बैंक बैतूल के पदाधिकारियों ने मंदाकिनी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। रोटी बैंक के चेयरमैन एवं मार्गदर्शक आरके विजयकर, वाइस चेयरमैनएस.ब्राह्मणे, जिला सचिव एवं कोषाध्यक्ष हेमराज पाटिल इस विशिष्ट आयोजन में सम्मिलित थे। इस अवसर पर सांसद डीडीउइके, समाजसेवी राजीव खंडेलवाल ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने में आहुति दी। कला प्रेमी एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के परिचायक श्रीष पटेल द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया।