
Ret Ki Chori : घोड़ाडोंगरी। सीएम हेल्पलाइन में रेत की चोरी की शिकायत करने वाला ही रेत चोर निकला। पुलिस ने शुक्रवार रात करीब 9 बजे शिकायतकर्ता को नदी से रेत चोरी कर रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली के साथ पकड़ा ।
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने की शिकायत मिली थी जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान नीरज सोनी के निर्देशन एवं एसडीओपी सारणी श्रीमान रोशन कुमार जैन एवं थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे के मार्गदर्शन में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई के लिए टीम गश्त में जुट गई।
शुक्रवार रात 9 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि तवा नदी अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन कर एक ट्रैक्टर ट्राली जा रही है। जिस पर मौके पर पहुंचकर सालीढाना जोड़ से ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा और स्वराज 735 नीले रंग की ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया। वहीं आरोपी महेश दर्शमकर पर मामला दर्ज किया गया है। पूर्व में महेश दर्शमकर द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर रेत चोरी होने की शिकायत की गई थी। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर नदी के आसपास निगरानी शुरू कर दी थी। जिस पर सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर, एएसआई संत कुमार परतेती, प्रधान आरक्षक भजन लाल चौहान,आरक्षक सतीश वाड़ीवा,सुरेश उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ताजा खबरें…
- Balaji Engineering College: बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजनBalaji Engineering College: Annual festival organized in Balaji Engineering College
- Betul Samachar: रामनवमी पर निकली एतिहासिक भव्य शोभायात्रा, जनप्रतिनिधि भजनों पर जम कर थिरके, झांकिया रहीं आकर्षण का केन्द्रBetul Samachar: Historical grand procession on Ramnavami, people’s representatives danced on bhajans, tableaux were the center of attraction
- Betul News: घर घर राम, घर घर सीता, कौशल्या हर माता, दशरथ हर पिता, नन्हे-मुन्ने बने राम और सीताBetul News: Ghar Ghar Ram, Ghar Ghar Sita, Kaushalya every mother, Dasharatha every father, little ones became Ram and Sita
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 31 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|Indore Mandi Bhav Today| Today’s Indore market price 31 March 2023| Market price of Indore.
- Betul Today Samachar: शासकीय सेवारत पुत्र को न्याय दिलाने वृद्ध माता-पिता ने घर त्यागा, 10 दिनों से भटक रहे सड़कों पर, शुक्रवार का दिन जिला पंचायत के हनुमान मंदिर पर बीताBetul Today Samachar: To get justice for the government serving son, the old parents left the house, wandering on the streets for 10 days, Friday was spent at the Hanuman temple of the District Panchayat