कमलनाथ से करीबी होने का एक और इनाम मिला, अब भैंसदेही से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज
Ramu Tekam Betul : बैतूल। जिले के आदिवासी नेता और बीते चुनाव में कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे रामू टेकाम का का कद एक बार फिर प्रदेश की कांग्रेस राजनीति में बढ़ गया है। कुछ माह पहले वह एकमात्र जिले के कांग्रेसी नेता थे, जिन्हें कमलनाथ ने अपनी टीम में प्रदेश महासचिव बनाया था। इसके कुछ दिनों बाद उन्हें सीधे आदिवासी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उनके नाम की अनुशंसा केंद्रीय नेतृत्व को भेजी थी। शनिवार को रामू को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने आदिवासी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। इससे पहले अजय शाह इस पद पर लंबे समय से आसीन थे। इसी के साथ उनकी भैंसदेही से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज हो गई हैं।
रामू की आदिवासियों के बीच गहरी पैठ
युवाओं और आदिवासियों के बीच रामू की गहरी पैठ बताई जाती है। खासकर भैंसदेही विधानसभा में उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। भोपाल में भी आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहने के नाते कांग्रेसी सरकार रहते और इसके बाद भी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करते रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें सक्रियता का इनाम कमलनाथ द्वारा दिया गया। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महत्वपूर्ण दायित्व मिलने से रामू का जिले की कांग्रेज़ राजनीति में एक बार फिर बढ़ गया है।
सक्रियता और कमलनाथ के करीबी होने का मिला फायदा
रामू युवा होने के साथ आदिवासी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी है। उनकी सक्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे जनता से जुड़े मामलों में भोपाल जाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करते रहते है। इसके साथ ही जिले की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपने के अलावा अधिकारियों से भी मिलते रहते हैं। इसी वजह उनकी सक्रियता काफी अधिक बताई जाती है। कमलनाथ का विश्वासपात्र होने के कारण उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है । अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए रामू ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे। रामू ने पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं का भी अपनी नियुक्ति पर आभार माना है।