Railway RPF: (बैतूल)। रेलवे में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाला आरपीएफ इस समय सूर्खियां बटोर रहा है। टे्रनों में अवैध वेंडरिंग का काम सतत जारी है, इस बीच आरपीएफ ने स्थानीय रेलवे अधिकारियों से मिलीभगत कर एक और करतूत कर डाली। पिछले दिनों एक मालगाड़ी में सीमेंट की रैक की जगह गलती से पहुंची प्याज की दो वेगन को आरपीएफ ने रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत से वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दिए बिना और इश्तहार के बगैर आनन-फानन में नीलाम कर दी। लाख टके का सवाल यह है कि नीलाम की गई प्याज की राशि किसके खाते में गई, किसी को पता नहीं है। मामला जब मीडिया के सामने आया तो जिम्मेदारी एक दूसरे पर टाल रहे। इस बीच मध्य रेलवे नागपुर के डीसीएम के संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने स्पष्ट किया है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक करीब 3-4 दिनों पहले कई डिब्बों में एक मालगाड़ी सीमेंट की रैक लेकर बैतूल पहुंची थी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीमेंट की रैक लेकर मालगाड़ी कहा से आई, लेकिन रेलवे के कर्मिशियल विभाग ने मालगाड़ी की चेकिंग कर जैसे ही हम्मालों से सीमेंट की रैक खाली कराने का प्रयास किया उनकी आंखें फटे रह गई। दरअसल सीमेंट की मालगाड़ी की दो बोगियों में प्याज भरी हुई थी। यह प्याज कहां से आई, इस बारे में रेलवे के अधिकारियों को भी जानकारी नहीं। सूत्र बताते हैं कि मालगाड़ी की दो बोगियों में प्याज निकलने की जानकारी कर्मिशियल विभाग और आरपीएफ को दी गई। इसके बाद इसे ठिकाने लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई थी।
बिना सूचना के प्याज कर दी नीलाम (Railway RPF)
सूत्रों ने बताया कि आरपीएफ ने कर्मिशियल विभाग के जिम्मेदारों की मदद से माल गोदाम क्षेत्र में मालगाड़ी की बोगियों में आई प्याज को हम्मालों से बाहर निकलवा दिया। इसके बाद आरपीएफ ने अपनी मौजूदगी में इन प्याज को नीलाम कर दिया। सूत्रों ने बताया कि प्याज खरीदने वाले अधिकांश रेलवे के छोटे कर्मचारी और हम्माल थे। 250 से 300 रुपए बोरी तक सैकड़ों की संख्या में आरपीएफ और कर्मिशियल विभाग ने प्याज की बोरियों को बेच डाला। रेक उतारने पहुंचे कई हम्मालों को प्याज नीलाम की जानकारी मिली तो उन्होंने अन्य लोगों को भी सूचित किया। इसके बाद कुछ छोटे-छोटे व्यापारियों और अन्य लोगों ने भी सस्ती प्याज खरीदने में रूचि दिखाई। देखते ही देखते कुछ घंटों में हम्मालों और कुछ व्यापारियों ने प्याज खरीद डाली। सांझवीर टाईम्स को एक प्रत्यक्षदर्शी ने अपने मोबाइल में यह पूरा मामला कैद कर उपलब्ध कराया है।
यहां देखें वीडियो…
डीसीएम बोले- निश्चित रूप से जांच होगी (Railway RPF)
बैतूल में मालगाड़ी की दो बोगियों में सीमेंट के बदले प्याज आने और इसे गुपचुप तरीके से बेचने का मामला तूल पकड़ गया है। नियम के अनुसार प्याज को रेलवे विभाग ने इश्तहार निकालकर विधिवत नीलाम करना था, लेकिन आरपीएफ और स्टेशन प्रबंधन ने भी पूरे मामले पर चुप्पी साधते हुए इसे गुपचुप तरीके से बेच डाला। मामले को लेकर इस प्रतिनिधि ने जब स्टेशन प्रबंधक से कर्मिशियल इंस्पेक्टर, आरपीएफ टीआई से बात की तो उन्होंने एक दूसरे पर जिम्मेदारी टालकर पल्ला झाडऩे का प्रयास किया। इसके बाद मध्य रेलवे के पीआरओ को भी अवगत कराया। उन्होंने डीसीएम वीसी थूल से मामले की जानकारी देने को कहा। श्री थूल को जब इस बारे में अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि संपूर्ण घटना का वीडिया उन्हें उपलब्ध कराया जाए। यदि प्याज विधिवत नीलाम नहीं हुआ होगा तो इसकी जांच कराई जाएगी। मामले में जो भी दोषी होगा, कार्रवाई भी तय करेंगे।
- Also Read: Betul Today News: सरकार और जनप्रतिनिधियों की नाकामयाबियों को बताने जिले में निकालेंगे पोल खोल यात्रा
गुमराह की हदें पार , प्याज कहां से आई बताने को तैयार नहीं (Railway RPF)
बैतूल में बड़ी संख्या में हर दिन मालगाडिय़ों से खाद समेत व्यापारियों का अनाज एवं सीमेंट तक पहुंचती है। इसके बावजूद रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ कई जानकारियां देने से परहेज कर रहे हैं। जब मालगाड़ी की रैक में गलती से दो बोगी प्याज की पहुंचने की बात आरपीएफ कबूल कर रही है तो आई कहां से बताने को तैयार नहीं है। रेलवे का कर्मिशियल विभाग भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है। इससे बिना सूचना के प्याज बेचने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। पूरे मामले में आरपीएफ, स्टेशन प्रबंधन और कर्मिशियल विभाग कटघरे में आ खड़ा हुआ है।
- Also Read: Betul News: बालिकाओं को साहसी, शाैर्यपूर्ण, पराक्रमी, आत्मनिर्भर बनाना होगा: सुनीता पाण्डेय
इनका कहना………
प्याज की बोरियां नीलाम करने का काम कर्मिशियल विभाग का है। हम केवल सुरक्षा के लिए गए थे। आपको इस संबंध में कर्मिशियल विभाग के जिम्मेदार दे सकते हैं।
केबी सिंग, टीआई आरपीएफ बैतूल।
– कुछ खाली बोरियां डिब्बे में रह गई थी उसे उतारा गया है। पूरा काम स्टेशन मास्टर के अंडर में होता है, आपको पूरी जानकारी वे ही दे सकते हैं।
अशोक कटारे, कर्मिशियल इंस्पेक्टर, मध्य रेलवे बैतूल।
मुझसे जानकारी लेने की सलाह देने वाले अशोक कटारे होते कौन है। मुझे जितना पता है उन्हें भी उतनी जानकारी है। आपको अधिक जानकारी पीआरओ नागपुर से मिलेंगी।
जैकब सेम्युअल, स्टेशन मास्टर बैतूल।
-मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं आया है, लेकिन रेलवे के नियम के अनुसार प्याज की नीलामी करना था तो इश्तहार निकालना जरूरी है। आपको अधिक जानकारी डीसीएम थूल साहब देंगे।
अमोल आर गहूकर, पीआरओ मध्य रेलवे नागपुर।