
Railway News: बैतूल। हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जाने वाली 12808 समता एक्सप्रेस में एक युवक लूट का शिकार हो गया। ट्रेन में सवार किसी दूसरे यात्री ने नशीला खाद्य पदार्थ खिलाकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया। यह घटना मथुरा जंक्शन की बताई जा रही है। युवक को होश आने पर बैतूल रेलवे स्टेशन से उतारकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
जीआरपी बैतूल के प्रधान आरक्षक सुनील कुमार ने बताया कि खड़कपुर निवासी कार्तिक पिता बाबूराव (28) राजधानी नईदिल्ली से विशाखापट्टनम जाने के लिए सुबह समता एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में सवार हुआ था। मथुरा स्टेशन के पास उसके पास ट्रेन में बैठे युवक ने नशीला खाद्य पदार्थ खाने के लिए कार्तिक को दे दिया उसके बाद उसे होश नहीं आया। जब होश आया तब ट्रेन इटारसी के आगे आ चुकी थी। उसने होश आने के बाद ट्रेन में जीआरपी को दी। उसे बैतूल रेलवे स्टेशन उतारा गया है।
जीआरपी बैतूल के सुनील कुमार के मुताबिक युवक की हालत अभी ठीक है, उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसका पर्स, मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी होने की बात सामने आ रही है। कल सुबह युवक के बयान लेने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि उसका क्या- क्या सामान लूटा गया हैं।