
बैतूल। बैतूल के कोसमी मैं प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सोमवार से शुरू हुई ताप्ती शिवपुराण में बारिश विलेन बन गई। बारिश के कारण तथा स्थल पर कीचड़ होने से श्रद्धालुओं को अपने घर जाने में काफी दिक्कतें हुई । देर शाम तक बारिश होने के कारण पूरा कथा और पार्किंग स्थल दलदल में बदल गया। इसी वजह प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार आयोजन समिति के साथ करीब ढाई घंटे तक मैराथन बैठक की। बैठक में मंगलवार 13 दिसंबर को पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा बिना रूकावट के कराने का निर्णय लिया है।
एसडीएम केसी परते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, एसडीओपी श्रष्टि भार्गव, कोतवाली टीआई, आयोजन समिति की ओर आशू किलेदार, योगी खंडेलवाल, बबलू खुराना, सुनील द्विवेदी, नारायण पवार, राजेश आहूजा, गौरव किलेदार समेत अन्य पदाधिकारियों की रात 9.30 से 12 बजे तक बैठक चलती रही। सभी ने कथा और पार्किंग स्थल का बारीकी से मुआयना किया। सोमवार बारिश के कारण उपजी स्थिति पर अधिकारियों और समिति ने हर बिंदु पर चर्चा की। मैराथन बैठक के बाद निर्णय लिया है कि मंगलवार 13 दिसंबर को पूर्व की तरह पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण होगी।

अधिकारियों ने पार्किंग स्थल के आसपास कीचड़ अधिक होने से लोगों को आयोजन समिति ने साफ कर दिया है कि सुबह कीचड़ को सुखाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा कल पार्किंग स्थल को भी बदला जाएगा। समिति के बबलू खुराना ने बताया कि कथा पूर्व की तरह होते रहेगी, इतना जरूर है बारिश के कारण कीचड़ होने से पार्किंग स्थल बदले जाएंगे। शहर और खेड़ी की ओर से आने वाले पार्किंग स्थल को बंद कर अन्य स्थान पर पार्किंग करवाई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि यदि बारिश भी होती है तो समिति शिवपुराण जारी रखने का निर्णय लिया हैं।
Latest News
- Georgette kurti design 2023 : जॉर्जेट कुर्ती के फैब्रिक से नहीं महसूस होगी उलझन, किसी भी इवेंट के लिए है बेस्ट ड्रेस का ऑप्शन
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 25 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Chaitra Navratri 2023 : नवरात्र का पांचवा दिन, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, थाली में याद से रख लें…
- Sabudana Aloo Paratha Recipe : नवरात्रि व्रत में बनाएं साबूदाना के पराठे, सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखेगा
- Funny Jokes in Hindi : जिधर भी जाओ किस्से बीवी के हैं, कोई ला कर रो रहा है तो कोई लाने के लिए रो रहा है…पढ़े मजेदार जोक्स