
Police Transfer List: बैतूल पुलिस विभाग में एक बार फिर लगभग तीन दर्जन एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के तबादले हुए है। एसपी सिमाला प्रसाद ने जारी आदेश में सहायक उपनिरीक्षक रवि शंकर गाडग़े को रक्षित केन्द्र से पुलिस अधीक्षक शिकायत शाखा, विनोद कुमार इवने रक्षित केन्द्र से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय की रीडर शाखा, फूलसिंग नागिया रक्षित केन्द्र से थाना अजाक, नरेन्द्र शाह थाना झल्लार से रक्षित केन्द्र, प्रेमलाल परते सारनी से रानीपुर, जगदीश प्रसाद रैकवार बैतूल बाजार से पाढऱ चौकी, प्रहलाद सिंह तिलवरिया रक्षित केन्द्र से आमला, जगदीश प्रसाद रैकवार बैतूल बाजार से चौकी पाढऱ, राजेन्द्र सिंह सोलंकी रक्षित केन्द्र से उपपुलिस अधीक्षक अजाक पदस्थ किए गए है।
प्रधान आरक्षकों में जयबूलाल इवने मुलताई से रक्षित केन्द्र, सेवलाल कलमे रक्षित केन्द्र से शाहपुर, मुकेश सिंह साध साईखेड़ा से शाहपुर, भारती धोटे थना अजाक से थाना रानीपुर, दुर्गा प्रसाद सूर्यवंशी रक्षित केन्द्र से पुलिस अधीक्षक कार्यालय वेतन शाखा, दीवान सिंह बानकर रक्षित केन्द्र से थाना बैतूल बाजार, सुनील झरबड़े अजाक स्थापना शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल पदस्थ किए गए है।
इसी तरह आरक्षक राकेश करपे मुलताई से एफएसएल शाखा पुलिस नियंत्रण कक्ष, संतराम उईके भैंसदेही से साईंखेड़ा, रविन्द्र पंवार मोहदा से रक्षित केन्द्र बैतूल आईसीजीएस पोर्टल शाखा, अनिरूद्ध यादव रक्षित केन्द्र से बीजादेही, सीताराम कुमरे थाना यातायात से मोहदा, आशीष सिंह चौहान सारनी से थाना अजाक, ओमप्रकाश मुलताई से आमला, कृष्णकुमार वर्मा भैंसदेही से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीडर शाखा, राधेश्याम कुमरे यातायात से बोरदेही, विवेक यादव चिचोली से सारनी, सविता धुर्वे बीजादेही से कोतवाली, लक्ष्मण यादव रक्षित केन्द्र से चिचोली, नीरज पांडे चोपना से बैतूल बाजार, कमलनाथ चौरे चोपना से बैतूल बाजार, आशुतोष भोजने बैतूल बाजार से चोपना, सुरेन्द्र उईके बैतूल बाजार से चोपना, मनीष पटेल मुलताई से शाहपुर, रवि मोहन दर्शमा रक्षित केन्द्र से सारनी पदस्थ किए है।
ताजा खबरें…
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 5 जून, 2023
- Betul College News: कालेज में पर्चें आउट पर सत्ता- विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी, अधिकारियों के मोर्चा संभालने से सुधरे कुछ हालात, कालेज के हालात के लिए कौन जिम्मेदार?
- Betul Nagar Palika: ई वेस्ट निष्पादन के लिए कबाडिय़ों पर निर्भर बैतूल नगरपालिका, पर्यावरण पर भारी पड़ रहा प्लास्टिक व ई-वेस्ट, रिसाइकलिंग की व्यवस्था नहीं
- Betul News Lost Money: पुरानी हवेली में गड़ा धन खोदने गए चार युवकों को पुलिस ने दबोचा, खुदाई की आवाज आने पर ग्रामीण पहुंचे हवेली, 41 नग पुराने सिक्के किए जब्त
- Betul College News: एनएसयूआई के छात्र नेता की दबंगई, नकल प्रकरण बनाने पर परिसर में ही खुलेआम प्रोफेसर को धमकी, छात्रा का नकल प्रकरण बनाने पर कॉलेज में चेताया, गंज थाने में एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी के बाद जमानत भी मिली