PM Kisan Yojana 2023 : मोदी सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी किए जाने की तारीख का ऐलान हो गया है। जल्द ही किसानों के खातों में पीएम सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसको लेकर कार्यक्रम तय हो चुका है और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के माध्यम से मोबाइल पर संदेश भी भेजे जा रहे हैं। किसानों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बेलगावी गांव से राशि को हस्तांतरित करेंगे।
लंबे समय से किसानों को सम्मान निधि की 13वीं किस्त मिलने का इंतजार था। अब यह खुशखबरी आई है कि 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में तेल भी किस्त के ₹2000 ट्रांसफर किए जाएंगे।
PM Kisan Beneficiary list में ऐसे देखें अपना नाम
1. सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
2. वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें।
3. अब लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करना होगा।
4. यहां अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।
5. अब आपको ‘Get Report’ पर क्लिक करना है! इसके बाद आपको अपनी जानकारी मिल जाएगी।
e-KYC करने के लिए क्या करें?
PM Kisan के ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कीम में रजिस्टर्ड किसानों का डेटा होता है। रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC जरूरी है। e-KYC कराने वालों को ही किस्त का पैसा दिया जाता है. 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) से पहले e-KYC कराना जरूरी है. OTP बेस्ड e-KYC की सुविधा पीएम किसान पोर्टल से ले सकते हैं। बायोमैट्रिक के लिए e-KYC के लिए पास के CSC सेंटर्स जाकर इस सुविधा का लाभ हासिल किया जा सकता है।