
pardeep misha live katha betul: प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की मां ताप्ती शिव महापुराण कथा आज बैतूल में दूसरे दिन शुरु हो चुकी है। कोसमी फोरलेन स्थित किलेदार गार्डन में यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक पंडित मिश्रा की पहले दिन की कथा सोमवार को हुई थी, जिसमें एक लाख से अधिक श्रोता उनकी कथा सुनने के लिए उमड़ पड़े। आज मंगलवार को उनकी कथा का दूसरा दिन है। रोजाना दोपहर एक से चार बजे तक उनकी कथा हो रही है।
पहले दिन बारिश बनी विलेन pardeep misha live katha betul
बैतूल के कोसमी में प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सोमवार से शुरू हुई ताप्ती शिवपुराण में बारिश विलेन बन गई। बारिश के कारण तथा स्थल पर कीचड़ होने से श्रद्धालुओं को अपने घर जाने में काफी दिक्कतें हुई । देर शाम तक बारिश होने के कारण पूरा कथा और पार्किंग स्थल दलदल में बदल गया। इसी वजह प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार आयोजन समिति के साथ करीब ढाई घंटे तक मैराथन बैठक की। बैठक में मंगलवार 13 दिसंबर को पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा बिना रूकावट के कराने का निर्णय लिया है। (pardeep misha live katha betul)

एसडीएम केसी परते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, एसडीओपी श्रष्टि भार्गव, कोतवाली टीआई, आयोजन समिति की ओर आशू किलेदार, योगी खंडेलवाल, बबलू खुराना, सुनील द्विवेदी, नारायण पवार, राजेश आहूजा, गौरव किलेदार समेत अन्य पदाधिकारियों की रात 9.30 से 12 बजे तक बैठक चलती रही। सभी ने कथा और पार्किंग स्थल का बारीकी से मुआयना किया। सोमवार बारिश के कारण उपजी स्थिति पर अधिकारियों और समिति ने हर बिंदु पर चर्चा की।Pradeep Mishra Katha Breaking News: पं. प्रदीप मिश्रा बोलें-आज कथा सुनने स्थल पर न आए, टीवी-मोबाइल से कथा श्रवण करने का आव्हान

अधिकारियों ने पार्किंग स्थल के आसपास कीचड़ अधिक होने से लोगों को आयोजन समिति ने साफ कर दिया है कि सुबह कीचड़ को सुखाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा कल पार्किंग स्थल को भी बदला जाएगा। समिति के बबलू खुराना ने बताया कि कथा पूर्व की तरह होते रहेगी, इतना जरूर है बारिश के कारण कीचड़ होने से पार्किंग स्थल बदले जाएंगे। शहर और खेड़ी की ओर से आने वाले पार्किंग स्थल को बंद कर अन्य स्थान पर पार्किंग करवाई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि यदि बारिश भी होती है तो समिति शिवपुराण जारी रखने का निर्णय लिया हैं। Pradeep Mishra Katha Betul: बारिश के कारण शिव पुराण में खलल, रात 12 बजे तक चली अधिकारियों और आयोजन समिति की बैठक, आज व्यवस्थाओं में होंगे कई बदलाव
Credit: https://www.youtube.com/@panditpradeepmishraofficial
Latest News
- MP Congress: लांगड़े प्रदेश महासचिव बने, पहली बार बैतूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
- Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
- Betul Hanuman Janmotsav News: धूमधाम से निकलेगी हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा, तैयारियों को लेकर समितियों की बैठक संपन्न
- Board Exam Betul: बोर्ड परीक्षा से गायब बच्चों को ढूंढने पहुंचे शिक्षक: कोई महुआ बीन रहा था तो कोई काट रहा था फसल, किसी को नींद से जगाकर परीक्षा दिलाई
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 28 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|