
बैतूल। कोसमी फोरेलन शिवधाम में चल रही मां ताप्ती शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ( Pandit Pradeep Mishra Live Katha Day-03) ने व्यासपीठ कथा वाचन शुरु किया। कथा स्थल पर अभी भी कीचड़ पूरी तरह सूखा नहीं है, बावजूद इसके श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार है। हर दिन कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। आयोजन समिति के, स्वयं सेवक, विभिन्न संगठन, व्यवसायी, व्यापारी, जनप्रतिनिधि कथा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाएं बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।
बैतूल में चल रही कथा का आस्था चैनल पर लाईव प्रसारण चल रहा है, जितने श्रद्धालु प्रत्यक्ष रुप से कथा सुन रहे है उससे अधिक संख्या में लाईव प्रसारण को श्रद्धालु देख-सुन रहे है। सीहोर वाले पंडित मिश्रा के मुखारबिंद से कथा ( Pandit Pradeep Mishra Live Katha Day-03) सुनने पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु रात में पंडाल में भी भजन-कीर्तन कर रहे है। कथा के तीसरे दिन भी अथाह जनसैलाब कथा स्थल पर मौजूद है।
यहां देखें तीसरें दिन की मांं ताप्ती शिवपुराण की कथा ( Pandit Pradeep Mishra Live Katha Day-03)
पं. मिश्रा ने व्यासपीठ से मां ताप्ती शिव पुराण कथा का वाचन करते हुए कहा कि मुक्ति पा लेना और मोक्ष पाना अलग बात है, मुक्ति पाना मतलब एक योनी से निकलकर दूसरी योनी से तीसरी से चौथी योनी में पहुंचने को मुक्त होना कहा गया है। मोक्ष एक योनी को प्राप्त करने के बाद दूसरी किसी योनी में जाना ही न पड़े। जितने भी संसार के बंधन है उनसे हम मुक्त हो जाए। फिर इस जन्म में या अगले जन्म में हमारा कोई जन्म ही न हो यह मुक्ति है।

एक बच्चे को यदि माता पिता स्कूल भेजते है, तो यह ध्यान रखते है कि मेरा बच्चा स्कूल से आएगा, उसका इंतजार करते है। जैसे माता-पिता स्कूल भेजते है और उसके वापस आने का इंतजार करते है, उसी तरह परमात्मा माता के गर्भ में हमें भेजता है, जन्म देता है और भरोसा करता है कि मेरा बच्चा वापस आएगा, यह उसका विश्वास है, यह उसकी दृढ़ता है।
यहां देखें पहले दिन की कथा के बाद बारिश का नजारा ( Pandit Pradeep Mishra Live Katha Day-03)
बच्चों को स्कूल में किताबों की जरुरत पड़ती है और मृत्युलोक में वेद-पुराण की। जब आपको समय मिला करें तब प्रयास करों कि पुराण, वेद, शास्त्र, भगवतनाम,मंत्रजाप, गीता का अध्ययन करें। जब मंत्रमाला, भगवत स्मरण में लग जाएंगे तो परमात्मा की दृष्टि खुद पड़ जाएगी। गले में सोने की चैन होगी तो चोर की नजर जरुर होगी, यदि सुंदर हो तो लुच्चों की नजर होगी, यदि आपके अंदर भगवान विराजमान है, भक्ति में लगे हो तो भोलेनाथ की नजर जरुर पड़ेगी।
लाल धागे में रुद्राक्ष सीहोर वाले महाराज का नहीं, महादेव का चक्कर है
जिसकी जहां रिश्तेदारी होती है उसके लिए वहां से पत्र जरुर आता है। कोई कोई व्यक्ति ऐसा होता है जिसकी परिवार में रिश्तेदारी अच्छी नहीं होती और मोहल्ले में होती है। वह परिवार की शादी छोड़ेगा और मोहल्ले की शादी में शामिल होगा। यदि किसी सत्कर्म, सत्संग, भगवतकथा में गए है तो समझ लो कि आपकी देवाधिदेव से रिश्तेदारी अच्छी है। तपबल की परिभाषा-ब्यूटीपार्लर में जाकर वह सुंदरता नहीं मिल सकती, जो महादेव के दरवाजे पर जाकर मिल सकती है। लाल, कत्थई, पीला, नीला रंग लगाने से वह सुंदरता नहीं मिल सकती जो मस्तक पर त्रिकुंड लगाने से मिलती है।

एक बार गले में ढेरो सोने के हार पहन लो उसके उपर लाल धागे में एक रुद्राक्ष लगाकर रख लो, सोने पर दृष्टि किसी की जाएगी या नहीं पर रुद्राक्ष दृष्टि जाएगी और वह पूछ ही लेगी क्यों कहां से लाएगी। कोई तो कह देगी तू भी कहा सीहोर वाले महाराज के चक्कर में पड़ी है। उसको कह देना सीहोर महाराज का चक्कर नहीं ये महादेव का चक्कर है, उनका स्वरुप है, उनका प्रसाद है। मुख की शोभा भगवत नाम में है ऊं नम: शिवाय, श्री शिवाय नमस्तुभ्यं आप जितना गुनगुनाओं, जाप, कीर्तन करोंगे भजन का बल बढ़ता चला जाएगा मुख की शोभा बढ़ती चली जाएगी।
मंदिर में हम स्वयं को सुधार लेंगे, मकान में आप संभाल लेना भोलेनाथ
मंदिर में कहीं नहीं लिखा धूम्रपान मत करों, छल मत करों, प्रपंच मत करों फिर भी हम मंदिर में हम खुद को कंट्रोल कर लेते है, मंदिर में थे तब तक कोई गलत काम नहीं किया, गाली नहीं दी, झूठ नहीं बोला, प्रपंच, छल नहीं किया, पर मंदिर से मकान में पहुंचे तो कपट, बेईमानी, धुम्रपान, झूठ बोलना शुरु कर दिए। मंदिर में हम अपने मन को संभाल लेते है, जिव्हा, चित को संभाल लेते है, अपने आप को संभाल लेते है। अब जब मंदिर जाओ तो भोलेनाथ से कह देना कि मंदिर में हम अपने आप को संभाल लेंगे मकान में आकर आप संभाल लेना कि हमसे कोई गलत काम मत करवाना। पेट भरने ज्यादा मिल रहा है तो समझना की यह परमात्मा की कृपा है, यह आगे के जीवन को सुधारने के लिए है, भगवान हमें पूर्व में किए पुण्य का फल अब दे रहा है।
Latest News
- Betul Samachar: नवरात्रि में ऑटो मोबाईल सेक्टर से बूम गायब, रजिस्ट्री भी सामान्य, बारिश की वजह से फसल कटाई में देरी ने छीनी बाजार की रौनक
- MP Congress: लांगड़े प्रदेश महासचिव बने, पहली बार बैतूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
- Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
- Betul Hanuman Janmotsav News: धूमधाम से निकलेगी हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा, तैयारियों को लेकर समितियों की बैठक संपन्न
- Board Exam Betul: बोर्ड परीक्षा से गायब बच्चों को ढूंढने पहुंचे शिक्षक: कोई महुआ बीन रहा था तो कोई काट रहा था फसल, किसी को नींद से जगाकर परीक्षा दिलाई