
New Year Celebration: बैतूल। वर्ष-2022 का कैलेण्डर बदलने में बस कुछ घंटे शेष है। रात के 12 बजते ही कहीं पटाखों का शोर होगा तो कहीं जाम छलकेंगे। लोग एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर अंग्रेजी नववर्ष का जोरदार स्वागत करेंगे। रात 12 बजे जैसे ही घड़ी की सुईयां आपस में मिलेगी वर्ष 2023 का आगाज हो जाएगा। इस दिन को मनाने के लिए युवाओं में खासा उत्साह है। पिकनिक, आऊटिंग, तीर्थ यात्रा सहित योजनाएं बन चुकी है। 1 जनवरी 2023 को जिले के पर्यटन स्थलों, मंदिरों में भीड़ उमड़ेगी।
हर व्यक्ति नया वर्ष उत्साह से मनाने के लिए बेसब्र है। ऐसे में जिले के जनप्रतिनधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी वर्ष का पहला दिन अलग-अलग अंदाज में मनाया जाएगा। रविवार का दिन होने के कारण प्रशासनिक गलियारों में जरुर सन्नाटा होगा लेकिन पुलिस हर जगह मुस्तैद नजर आएगी। जनप्रतिनधियों द्वारा अपने क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर तो कुछ सामान्य दिनों की तरह भी नये साल का पहला दिन मनाएंगे। सांझवीर टाईम्स द्वारा जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी वर्ष का किस तरह मनाएंगे यह जानने का प्रयास किया है-
बैतूल में रहकर लोगों के बीच मनाएंगे नया साल: हेमंत खंडेलवाल

कुशाभाऊ ठाकरे न्यास के अध्यक्ष और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल नव वर्ष बैतूल शहर में ही लोगों की समस्याएं जानकर और उनसे मिलकर मनाएंगे। सुबह श्री खंडेलवाल ने कहा कि पूरे जिले के लोगों की खुशियाली के लिए सुबह मंदिर जाकर ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। हमारे क्षेत्र में सुख, समृद्धि, शांति के लिए ईश्वर के सामने नतमस्तक होंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर से आने के बाद हर दिन की तरह आवास पर आने वाले लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे और नव वर्ष की शुभकानाएं देंगे।
जनता के बीच मनेगा साल का पहला दिन- डीडी उईके

बैतूल,हरदा-हरसूद लोकसभा क्षेत्र के सांसद डीडी उईके का कहना है कि वैसे तो सनातनी रुप से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत गुड़पाड़वा पर होती है, लेकिन कैलेण्डर बदल रहा है। वे अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन की शुरुआत पूजन-अर्चना के साथ करेंगे। सांसद श्री उईके अपने क्षेत्र की जनता के सुखी, समृद्ध एवं एश्वर्यपूर्ण जीवन की कामना करते हुए भगवान से बीते वर्ष में जो त्रुटियां हुई वह नए वर्ष में न हो और जो कमियां और भूल हुई है उनकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रार्थना करेंगे। इसके अलावा एक जनवरी 2023 का उनका पूरा दिन प्रवास एवं जनता के बीच ही बीतेगा।
राम मंदिर अभियान के लिए सहभागिता में बीतेगा दिन- निलय डागा

बैतूल विधानसभा क्षेत्र के विधायक निलय डागा वर्ष के पहले दिन राम मंदिर अभियान में रहेंगे। उनके द्वारा यह दिन सहभागिता दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने जिले वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सुखी,समृद्ध जीवन की कामना भी की है। श्री डागा ने बताया कि उनका पूरा दिन जनता के बीच ही बीतने वाला है। दिन की शुरुआत वे मंदिर में पूजन कर करेंगे।
Read Also: New Year 2023: आज से बदल जाएंगे बैंक से लेकर रसोई गैस तक के ये नियम, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर…
दिन परिवार के साथ, शाम को हनुमान मंदिर में पूजन- डॉ योगेश पंडाग्रे

आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे परिवार के साथ नए वर्ष का स्वागत करेंगे। एक जनवरी को वे अपने परिवार के बैतूल से बाहर रहेंगे। यह दिन परिवार के साथ ही बिताएंगे। वहीं शाम को बैतूल वापसी कर टिकारी अखाड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन कर जिले वासियों की खुशहाली एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करेंगे। डॉ पंडागे्र ने क्षेत्र एवं जिले की जनता को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है।
हमेशा की तरह जनता के साथ होंगे- सुखदेव पांसे

मुलताई विधायक सुखदेव पांसे नए वर्ष के पहले दिन हमेशा की तरह ही क्षेत्र की जनता के बीच होंगे। नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने बताया कि वे हमेशा वर्ष का पहला दिन जनता के साथ ही बिताते है। एक जनवरी को भगवान की पूजा कर मां ताप्ती का स्मरण कर जनता की खुशहाली की प्रार्थना करेंगे। सुबह 11 बजे एनस में स्मारक का लोकार्पण एवं दोपहर 1 बजे वे मुलताई में शिवाजी प्रतिमा के चल समारोह में शामिल होंगे।
Read Also: New Pension Scheme: शादीशुदा लोगो को सरकार की इस योजना के तहत हर महीने मिलेंगे 5000 रूपए, जाने क्या है स्कीम
केरपानी में हनुमानजी के करेंगे दर्शन- धरमूसिंह सिरसाम

भैंसदेही विधायक धरमूसिंह सिरसाम नये वर्ष के पहले दिन केरपानी में हनुमानजी के दर्शन करेंगे। यहां पूजन के बाद वे पूरा दिन कार्यकर्ताओं एवं अपने साथियों के साथ बिताएंगे। विधायक सिरसाम क्षेत्र की जनता के बीच भी पहुंचेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उन्नत कृषि, उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की है।
हर दिन की तरह सामान्य होगा दिन- कलेक्टर

जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस का कहना है कि उनके लिए वर्ष 2023 का पहला दिन भी सामान्य दिनों की तरह ही है। एक जनवरी को लेकर अलग से कोई आऊटिंग या कोई आयोजन की योजना नहीं है, रविवार है इसलिए उनका पूरा दिन परिवार के साथ ही बीतेगा। श्री बैंस ने जिले वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Read Also: MPPSC Recruitment 2022 : MPPSC ने जारी किया राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, यहां देखें सभी डिटेल्स
ड्यूटी करते हुए ही नए साल का आगाज-एसपी

नववर्ष के जिले भर में आयोजन हो रहे हे, इनकी मॉनीटरिंग की जाएगी। नए साल का आगाज तो ड्यूटी करते हुए ही होगा। होटलो-ढाबों का निरीक्षण सतत किया जा रहा है। वर्ष के पहले दिन पिछले वर्ष क्या रह गया, कार्ययोजना में जो कमियां रह गई आने वाले समय में उससे बेहतर काम करने की तैयारी रहेगी।
Latest News
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 5 जून, 2023
- Betul College News: कालेज में पर्चें आउट पर सत्ता- विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी, अधिकारियों के मोर्चा संभालने से सुधरे कुछ हालात, कालेज के हालात के लिए कौन जिम्मेदार?
- Betul Nagar Palika: ई वेस्ट निष्पादन के लिए कबाडिय़ों पर निर्भर बैतूल नगरपालिका, पर्यावरण पर भारी पड़ रहा प्लास्टिक व ई-वेस्ट, रिसाइकलिंग की व्यवस्था नहीं
- Betul News Lost Money: पुरानी हवेली में गड़ा धन खोदने गए चार युवकों को पुलिस ने दबोचा, खुदाई की आवाज आने पर ग्रामीण पहुंचे हवेली, 41 नग पुराने सिक्के किए जब्त
- Betul College News: एनएसयूआई के छात्र नेता की दबंगई, नकल प्रकरण बनाने पर परिसर में ही खुलेआम प्रोफेसर को धमकी, छात्रा का नकल प्रकरण बनाने पर कॉलेज में चेताया, गंज थाने में एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी के बाद जमानत भी मिली