
Nasal Vaccine in India: भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन (Nasal COVID Vaccine) के 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज के तौर इस्तेमाल किए जाने को लेकर सरकार ने मंजूरी दे दी गई है। पीटीआई को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत बायोटेक का यह नेजल वैक्सीन निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा। इसे शुक्रवार शाम Co-WIN प्लेटफॉर्म पर भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि इसका उपयोग हेट्रोलोगस बूस्टर डोज के रूप में किया जाएगा। यह नेजल वैक्सीन है, इसे नाक से दिया जाएगा।
दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine in India)
बता दें कि इस वैक्सीन को पहले BBV154 नाम दिया गया था। अब इसे इनकोवैक (INCOVACC) नाम दिया गया है। ये दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन है। वैक्सीन निर्माता कंपनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, INCOVACC दुनिया का पहला ऐसा वैक्सीन है जिसे प्राथमिक सीरिज में और हेट्रोलोगस बूस्टर डोज दोनों के रूप में मंजूरी मिली है। कोवैक्सीन और कोविशील्ड ले चुके लोग भी इस वैक्सीन को ले सकते हैं।
कोविन ऐप पर शामिल (Nasal Vaccine in India)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा में बताया कि एक्सपर्ट कमेटी ने नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी है। इसे कोविन ऐप पर शामिल कर लिया जाएगा। अभी निजी अस्पतालों में ही यह वैक्सीन उपलब्ध होगी। पिछले महीने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड नाक से दी जाने वाली वैक्सीन इनकोवैक को लेकर केंद्र सरकार से बात की थी। नवंबर में भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार से नाक से दी जाने वाली अपनी कोविड रोधी दवा ‘इनकोवैक’ (iNCOVACC) को कोविन पोर्टल में शामिल करने का अनुरोध किया था, ताकि इसे लेने वाले लोगों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र मिल सके।
ज्यादा असरदार होगी ये वैक्सीन
कहा जा रहा है कि भारत में अब तक जितनी वैक्सीन लगाई जा रही है, वह इंट्रामस्कुलर वैक्सीन हैं। पहली बार भारत बायोटेक की ये नेजल वैक्सीन को मंजूरी मिली है। इसे नाक के जरिए दिया जाएगा। इसका मतलब है कि ड्रॉप की तरह इसे नाक में डाला जाएगा। नेजल वैक्सीन को मस्कुलर वैक्सीन से ज्यादा असरदार माना जाता है। (Nasal Vaccine in India)
Latest News
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 27 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Suji Malpua Recipe : चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के दिन बनाएं, माता का प्रिय भोग मालपुआ
- Intresting GK Question: एक हरे घर में सफेद घर और सफेद घर में लाल घर और लाल घर में है पानी और पानी में तैरते छोटे बच्चे, तो बताओ उसका नाम क्या है?
- Funny Jokes in Hindi : पप्पू – अपने दोस्त पिंकू के साथ डिनर करने के लिए बैठा, तभी अचानक से पिंकू की रोटी के ऊपर से चूहा गुजर गया…पढ़े मजेदार जोक्स
- Inspirational Quotes : जिसने साथ दिया उसका साथ दो, परंतु जिसने त्याग दिया उसे तुम भी त्याग दो…