
Nagar Palika News: बैतूल। शहर में जिस ताप्ती बैराज से जल प्रदाय हो रह है वह बैराज क्षतिग्रस्त है। बैराज बनाने वाली कम्पनी को मरम्मत के लिए कई बार नगर पालिका ने नोटिस दिए, पत्राचार किए लेकिन अब कंपनी ने मरम्मत के लिए तौबा कर ली है। ऐसी स्थिति में नगर पालिका ने सख्ती बरतते हुए राज्य शासन को कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखा है, वहीं शहरवासियों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े इसलिए पूर्व की भांति ही वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश सीएमओ अक्षत बुंदेला ने जल शाखा प्रभारी इंजीनियर ब्रजेश खानूरकर को दे दिए है। निर्देश मिलने के बाद ही वैकल्पिक व्यवस्था बनाने प्रयास शुरु कर दिए है।
दो वर्ष पहले नगर पालिका का खेड़ी सांवलीगढ़ ताप्ती नदी पर बना बैराज बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था। बैराज का कुछ हिस्सा भी बह जाने से बैराज में जल भराव कम होने लगा था। ऐसे में नगर पालिका द्वारा गर्मियों में पानी की किल्लत से शहरवासियों को जूझना न पड़े इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई थी। इस बार भी अतिवर्षा एवं बाढ़ की वजह से नपा की वैकल्पिक व्यवस्था बह गई। अब दोबारा इसी व्यवस्था को बनाकर गर्मियों में जल प्रदाय सुचारु रखा जाएगा।
Read Also: Business Idea: शुरू करें ये बिजनेस, सरकार देगी आधा पैसा, जानिए इस नई योजना के बारे में…
बैराज में सात मीटर तक स्टोरेज हो सकेगा पानी
नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त बैराज में बंड बनाकर पानी को रोकने का प्रयास किया जाएगा। बैराज में जल भराव की क्षमता 7 मीटर तक है। वर्तमान में बैराज में ५ मीटर पानी स्टोरेज हो रहा है। नगर पालिका की जल शाखा के इंजीनियर की देखदेख में क्षतिग्रस्त स्थल पर बंड (मिट्टी की पार)बनाई जाएगी। करीब एक माह में यह बंड बन जाएगा। बंड बनने के बाद बैराज में जल भराव की क्षमता बैराज की क्षमता के बराबर हो जाएगी। बैराज की क्षमता सात मीटर तक जल संग्रह की है। बंड बन जाने के बाद सात मीटर तक जल भराव होने से गर्मी में जल प्रदाय सुचारु रखने में कोई परेशानी नहीं होगी।
Read Also: सर्वाधिक बिजली की मांग का नया रिकॉर्ड दर्ज, 16279 मेगावाट रही मप्र में बिजली की मांग-Satpura Thermal Power Plant
चन्द्रा कंपनी पर कार्रवाई के लिए पत्राचार
इधर नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बैराज निर्माण करने वाली चन्द्रा कंपनी पर क्षतिग्रस्त बैराज की मरम्मत करने से मना कर देने की स्थिति में कार्रवाई के लिए पत्राचार किया है। सीएमओ द्वारा राज्य शासन को पत्र के माध्यम से कंपनी द्वारा बैराज की मरम्मत करने से इंकार करने की जानकारी देकर मार्गदर्शन मांगा है। नगर पालिका सीएमओ की माने तो यदि क्षतिग्रस्त बैराज पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो गर्मी में टैंकर से जल प्रदाय की स्थिति निर्मित हो सकती है। टैंकर से जल प्रदाय की स्थिति निर्मित न हो इसलिए बैराज पर वैकल्पिक व्यवस्था पूर्व की भांति की जा रही है, ताकि नगर पालिका को पानी खरीदना न पड़े।
इनका कहना…
बैराज पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जल प्रदाय शाखा के इंजीनियर को निर्देशित कर दिया गया है। चन्द्रा कंपनी ने मरम्मत के लिए मना कर दिया है इसलिए राज्य से मार्गदर्शन मांगा गया है। गर्मी में पूर्व की भांति ही जल प्रदाय सुचारु रहेगा।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ नपा बैतूल
Latest News
- Today Betul Mandi Bhav : बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 28 मार्च 2023
- Ladli Bahna Yojana KYC: केवायसी का सर्वर बना लाड़ली बहना की राह का रोड़ा, अब तक 18 हजार आवेदन जमा
- Betul Samachar: नवरात्रि में ऑटो मोबाईल सेक्टर से बूम गायब, रजिस्ट्री भी सामान्य, बारिश की वजह से फसल कटाई में देरी ने छीनी बाजार की रौनक
- MP Congress: लांगड़े प्रदेश महासचिव बने, पहली बार बैतूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
- Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न