
Mathardev Mela: सारणी के श्री 1008 मठारदेव मेले में दर्शन के लिए हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। भारी भीड़ के कारण पुलिस व्यवस्था संभालने में लगी है। इस बीच कुछ मनचले अपनी हरकतों ने बाज नहीं आ रहे है।
सूत्रों के मुताबिक सोमवार को दोपहर मेले में लगे झूले के पास चार मनचले कुछ युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे थे। हालांकि पुलिस का दावा है कि यह युवक आपस में ही गाली गलौच कर रहे थे। महिलाएं और युवतियां भी झूले के पास खड़ी थी इसलिए पुलिस ने इन्हें पकड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मनचले मठारदेव मेले में युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे थे। उन्हें पकड़कर मेला परिसर में ही पुलिस ने सभी के सामने उठक-बैठक लगवाई। इसके बाद उन्हें दोबारा हरकत न करने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
टीआई रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि मेले में युवक झूलों के पास आपस में गाली गलौच कर रहे थे, चूंकि यहां महिलाएं भी खड़ी थी, इसलिए उन्हें उठक-बैठक लगवाकर और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
- Georgette kurti design 2023 : जॉर्जेट कुर्ती के फैब्रिक से नहीं महसूस होगी उलझन, किसी भी इवेंट के लिए है बेस्ट ड्रेस का ऑप्शन
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 25 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Chaitra Navratri 2023 : नवरात्र का पांचवा दिन, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, थाली में याद से रख लें…
- Sabudana Aloo Paratha Recipe : नवरात्रि व्रत में बनाएं साबूदाना के पराठे, सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखेगा
- Funny Jokes in Hindi : जिधर भी जाओ किस्से बीवी के हैं, कोई ला कर रो रहा है तो कोई लाने के लिए रो रहा है…पढ़े मजेदार जोक्स