Mahaveer International Betul: (बैतूल)। सेवाभावी संस्था महावीर इंटरनेशनल की पहल पर मुलताई ब्लाक के ग्राम बरई निवासी दृष्टिहीन मंगल को खुद का आशियाना मिल गया है। संस्था ने मंगल को मकान बनाने में मदद की जिसके चलते उसका घर का सपना पूरा हो गया है। मंगल बचपन से ही दृष्टिहीन है। ये काफी वर्षों से महावीर इंटरनेशनल से जुड़े हुए है। इस संस्था ने बचपन से ही उनकी शिक्षा, उपचार और घर से संबंधित खर्च के लिए कई बार उनकी मदद की है। स्वाभिमानी मंगल ने कई बार उस राशी को सुविधा होते ही बिना मांगे वापस भी किया है क्योंकि उनका भी यही मानना है कि इस राशि का उपयोग किसी और जरूरतमंद के लिए हो सके तो उनका जीवन सफल हो जाएगा।
खुद का घर उनका एक सपना ही नहीं, जरूरत भी थी अतः उनके इस सपने और जरूरत को पूरा करने के लिए महावीर इण्टरनेशनल संकल्प ने उन्हें कुल 1 लाख 40 हजार सहित घर बनाने का मटेरियल और मजदूरों का भुगतान किया। अप्रैल 2023 में जब उनका निर्माण कार्य पूरा हुआ तो उन्होंने ससम्मान पूरी टीम को आमंत्रित कर, यह दिखाया कि उन्होंने किस तरह उस राशि का उपयोग किया है ताकि सभी को ये संतुष्टि हो कि दान की राशी सही तरीके से उपयोग की गई, उचित इंसान के लिए काम में आयी।
टीम ने स्वीकार किया आमंत्रण (Mahaveer International Betul)
टीम ने उनके आमंत्रण को स्वीकार किया। टीम के वीरा सरला शांतिलाल तातेड़, वीरा मंगला दिलीप गोठी, वीरा राजुल शाह, वीरा शर्मिला पारख एवं वीरा मंजू गोठी ने उनके सपनों के महल में पहुंच कर उन्हें घर के लिए जरूरी समान बर्तन, डिब्बे, बाल्टी, चादर, मिक्सर, कुकर, राशन आटा, तेल, मसाले, दाल प्रदान की। इस अवसर पर मंगल की खुशी और अधिक बढ़ गयी और उनकी आंखो से खुशी के आंसू निकल पड़े। उन्होंने टीम को अपनी कला का उपयोग कर, भविष्य के लिए एक गृह-उद्योग का प्लान शेयर किया। वीरा सरला शांतिलाल तातेड़ ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जरूरत पड़ने पर समय-समय पर महावीर इण्टरनेशनल संकल्प इस स्वाभिमानी व्यक्ति का ससम्मान सपना पूरा करने में भी पूरा सहयोग देगा जिससे वह अपना जीवनयापन कर पाएंगे।