Mahadev Mela Pachmarhi छिंदवाड़ा/ बैतूल। बैतूल जिले के कोलगाव पिपरिया से छिंदवाड़ा के महादेव मेला में जा रहा यात्रियों से भरा पिकअप वाहन गोरख घाट की घाटी गुलाई पर अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप पलटने के बाद 200 फीट गहरी खाई मैं गिर गया, जिससे उसमें सवार 4 व्यक्तियों की मौत की खबर है। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जुनारदेव के अस्पताल से छिंदवाड़ा लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना के समय पिकअप वाहन में बैतूल जिले के कोलगाव पिपरिया के 25 से 30 लोग सवार थे, जो महादेव मेला जा रहे थे। घटना गोरख घाट की हैं, जो दमुआ से भूरा भगत जाने वाले मार्ग पर स्थित है।
भीषण हादसे की खबर के बाद जुन्नारदेव पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतकों और घायलों को फसे वाहन से और क्रेन की सहायता से निकाल कर अस्पताल भेजा गया है। जुन्नारदेव टीआई शोभित मिश्रा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में मृतक बैतूल जिले के कोलगाव पिपरिया के निवासी है। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा हैं। गम्भीर घायलों को छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।