
LIC Jeevan Akshay: एलआईसी सरकार के स्वामित्व वाली भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। देश का हर परिवार कही न कही इस कंपनी से जुड़ा हुआ है और एलआईसी देश के मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए भी एक से बढ़कर एक पॉलिसी लेकर आता रहता है। अगर आप भी निवेश करना चाहते है तो आप एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस पॉलिसी में निवेश करके आप हर महीने अच्छी इनकम हासिल कर सकते हैं। इसके आपको सिर्फ एक बार लंबे समय के लिए पैसा निवेश करना होगा। इसके बाद आपको हर महीने 20 हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलेंगे।
जानिए कैसे मिलेंगे 20000 रुपये प्रतिमाह ? (LIC Jeevan Akshay)
- किसी भी व्यक्ति को 20,000 रुपये प्रति माह कमाने के लिए उसे जीवन बीमा निगम में 40 लाख 72 हजार रुपये का निवेश करना होगा।
- यदि निवेशक 6 लाख 10 हजार 800 रुपये का भुगतान करता है, तो एलआईसी जीवन अक्षय (LIC Jeevan Akshay) के तहत बीमा राशि 6 लाख रुपये होगी। इसके तहत आपको सालाना पेंशन के तौर पर 76,650 रुपये दिए जाएंगे। यानी आपकी छमाही पेंशन 37000 रुपये होगी।
- एक पेंशनभोगी को जीवन भर पेंशन मिलती है। अनुमत न्यूनतम पेंशन 12000 रुपये प्रति वर्ष है। योजना के अन्य लाभों में ऋण लेने की सुविधा शामिल है। पॉलिसी धारक (LIC Jeevan Akshay) इसे खरीदने के 90 दिनों के बाद पॉलिसी के तौर पर ऋण सुरक्षित कर सकते हैं। इस योजना में न्यूनतम निवेश 1 लाख रुपये है।
Read Also: LIC Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में है कई खूबियां, महज 60 रूपए के प्रीमियम में मिलेगी 50 हजार तक की सुरक्षा, डेथ बेनिफिट में भी मिलेगा लाभ
Read Also: LIC की पॉलिसी में Nominee लेते समय न करें ये गलती वरना तो हो सकता है भारी नुकसान
Latest News
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 5 जून, 2023
- Betul College News: कालेज में पर्चें आउट पर सत्ता- विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी, अधिकारियों के मोर्चा संभालने से सुधरे कुछ हालात, कालेज के हालात के लिए कौन जिम्मेदार?
- Betul Nagar Palika: ई वेस्ट निष्पादन के लिए कबाडिय़ों पर निर्भर बैतूल नगरपालिका, पर्यावरण पर भारी पड़ रहा प्लास्टिक व ई-वेस्ट, रिसाइकलिंग की व्यवस्था नहीं
- Betul News Lost Money: पुरानी हवेली में गड़ा धन खोदने गए चार युवकों को पुलिस ने दबोचा, खुदाई की आवाज आने पर ग्रामीण पहुंचे हवेली, 41 नग पुराने सिक्के किए जब्त
- Betul College News: एनएसयूआई के छात्र नेता की दबंगई, नकल प्रकरण बनाने पर परिसर में ही खुलेआम प्रोफेसर को धमकी, छात्रा का नकल प्रकरण बनाने पर कॉलेज में चेताया, गंज थाने में एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी के बाद जमानत भी मिली