
Lallu Mathankar PM Report: बैतूल। विनोबा वार्ड में रहने वाले और आठनेर में कार्यरत शिक्षक लल्लू माथनकर (Lallu Mathankar PM Report) की मौत की गुत्थी को पुलिस ने अपने अनुसार सुलझाने में सफलता हासिल कर ली है। जैसे की पूर्व में संभावना थी कि पुलिस पर टार्चर के आरोप लगने के बाद इस मामले का पटाक्षेप पुलिस को कहीं न कहीं क्लीन चिट देगा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति भी स्पष्ट हो गई है। दो डाक्टरों की टीम द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में मृत शिक्षक के हार्ट ब्लॉकेज के कारण मौत होने की बात सामने आई है। यानि पुलिस की मारपीट से मौत इस रिपोर्ट के अनुसार निराधार साबित हो गई। कुल मिलाकर शिक्षक की मौत और लापता दो युवकों के वापस लौटने के साथ ही पूरे प्रकरण में इतिश्री हो गई है।
बैतूल पुलिस ने जिस तरह सम्भ्रांत परिवार के तीन युवकों को चोरी के शक में पुरानी गंज चौकी में रखकर जिस तरह से टार्चर किया, यह कृत्य मारपीट के शिकार हुए एक युवक के पिता के अलावा अन्य लोगों ने भी देखा। शिक्षक लल्लू माथनकर ने तो पुलिस की तथाकथित मारपीट के बाद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले ने जब सूर्खियां बटोरी तो पुलिस विभाग की बैतूल से लेकर भोपाल तक थू थू हुई। जांच भी एसपी ने शाहपुर एसडीओपी से शुरू करवाई है, इसका अंत क्या होगा, सभी जानते हैं।
इसके पहले ही अपने मातहमों को क्लीन चिट देने के लिए जिस तरह के प्रयास शुरू हुए हैं। इससे बैतूल पुलिस की छवि पर बट्टा लग गया है। पुलिस मुख्यालय तक एक बेकसूर शिक्षक (Lallu Mathankar PM Report) को टार्चर करने और गुपचुप तरीके से स्वास्थ्य बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाना और उसकी मौत होना कहीं न कहीं बड़ी बात की ओर इशारा कर रहा है। अब मुख्यालय से क्या कार्रवाई होती है यह तो समय बताएगा पर पूरे प्रकरण में पुलिस विभाग को क्लीन चिट मिलने की शहर में खासी चर्चा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पहली सफलता!
मृत शिक्षक लल्लू प्रसाद माथनकर की दो डाक्टरों की टीम द्वारा तहसीलदार प्रभात मिश्रा और एसडीओपी सृष्टि भागर्व की मौजूदगी में जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया था। इसकी रिपोर्ट शनिवार को चौथे दिन अस्पताल से कोतवाली थाने पहुंच गई है। कोतवाली टीआई अजय सोनी के मुताबिक रिपोर्ट में मृत शिक्षक की मौत की वजह हार्ट में ब्लॉकेज होने की वजह से हुई है। मारपीट जैसी कोई बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं आई है। स्पष्ट हो गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में जांच भी इसी आधार पर होगी। लिहाजा पूरे मामले का पटाक्षेप होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
सुलग रही बहुसंख्यक समाज में नाराजगी
इधर सूत्र बताते हैं कि मृत शिक्षक लल्लू प्रसाद माथनकर (Lallu Mathankar PM Report) की मौत से जिले के बहुसंख्यक कहे जाने वाले कुऩबी समाज में खासी नाराजगी है। इसी समाज से तालुकात रखने वाले शिक्षक माथनकर की मौत के मामले में सैकड़ों की संख्या में एसपी से मिलकर मामले की न्यायिक जांच की मांग की जा चुकी है। चूंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्ल्ॉाकेज की बात सामने आ रही है। खबर है कि इससे भी कुनबी समाज के पदाधिकारी संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। भविष्य में यदि समाज के लोग यदि पुलिस को लेकर मोर्चा खोले तो इंकार नहीं किया जा सकता है।
इनका कहना..
शनिवार को डॉक्टरों से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट में शिक्षक लल्लू माथनकर की मौत की वजह हार्ट में ब्लॉकेज की वजह से हुई है।
अजय सोनी, टीआई कोतवाली बैतूल।