
बैतूल। गंज क्षेत्र की पुरानी चौकी में पुलिस के टार्चर के बाद एक शिक्षक लल्लू माथनकर की तथाकथित मौत और दो युवकों के लापता होने की गुत्थी अनसुलझी बनी हुई है। तीसरे दिन तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। शार्ट पीएम की रिपोर्ट जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा जांच अधिकारी को सौंप दी है, लेकिन न तो वे और न ही जिम्मेदार जानकारी देने से कतरा रहे है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और डॉक्टर भी इस बारे में जानकारी नहीं दे रहे है।
इससे प्रतीत हो रहा है कि पूरे मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच जांच अधिकारी ने शुक्रवार को पुरानी गंज चौकी पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ लापता दो युवकों का शुक्रवार भी कोई सुराग नहीं लगा। सूत्रों के मुताबिक उनका पुलिस गुपचुप तरीके से किसी निजी चिकित्सालय में इलाज करा रही है, ताकि पुलिस की करतूत सामने न आए। पूरे मामले में पुलिस विभाग की बैतूल से लेकर पीएचक्यू तक जमकर किरकरी होने की खबर है अब तक छोटे-छोटे मामले में जिस तरह पुलिस अधिकारी के वाहवाही लूट रहे है, एक ही मामले में पोल खुल गई है। शिक्षक जैसे पवित्र व्यक्ति पर चोरी के लिए बुलाए जाना और टार्चर करने का मामला भोपाल तक सूर्खियां बना हुआ है। शुक्रवार को इस मामले में केवल इतना भर हुआ है कि जांच अधिकारी शाहपुर एसडीओपी एचएल शर्मा के साथ कोतवाली टीआई अजय सोनी द्वारा पुरानी गंज चौकी का निरीक्षण किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि अभी जांच चल रही है। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।
पीएम रिपोर्ट को लेकर गुमराह की स्थिति
मृत शिक्षक लल्लू माथनकर की मौत को तीन दिन हो चुके है न तो जिला अस्पताल के जिम्मेदार और न ही पुलिस विभाग के अधिकारी इस बारे में मीडिया को कोई जानकारी दे रहे है। जबकि शार्ट पीएम की रिपोर्ट चंद घंटे में सामने आ जाती है, लेकिन इस बारे में एक दूसरे पर जानकारी थोपकर पर्दा डालने का तथाकथित प्रयास किया जा रहा है। सूत्र बताते है कि पुलिस टार्चर में शिक्षक की मौत होने के आरोपों के बीच स्थानीय अधिकारियों से ही मामले की जांच कराना किसी के गले नहीं उतर रही है। ऊपर से शार्ट पीएम की रिपोर्ट भी दबाए जाने की खूब चर्चा चल रही है।
ताज्जुब की बात यह है कि शार्ट पीएम रिपोर्ट करने वाली डॉ भावना कावडक़र ने कहा है कि उन्होंने रिपोर्ट कोतवाली थाने को सौंप दी है, थाने में यह रिपोर्ट थाने आई ही नहीं। यह रिपोर्ट जांच अधिकारी शर्मा को दी जाने की जानकारी है, लेकिन वे वरिष्ठ अधिकारियों से ही शार्ट पीएम की रिपोर्ट पूछने का हवाला दे रहे है। कोतवाली टीआई अजय सोनी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस संबंध में एसपी सिमाला प्रसाद को भी शार्ट पीएम रिपोर्ट के संबंध में चर्चा करने के लिए उनको मोबाईल 9947988880 पर कॉल किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।
इनका कहना…
शार्ट पीएम की रिपोर्ट आ गई है, लेकिन मैं वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बिना आपको जानकारी नहीं दे सकता।
एचएल शर्मा, जांच अधिकारी एवं एसडीओपी, शाहपुरहमने शार्ट पीएम की रिपोर्ट पुलिस विभाग को दे दी है। रिपोर्ट के बारे में पुलिस विभाग से ही जानकारी ली जा सकती है। हम कुछ नहीं बता पाएंगे।
डॉ भावना कावडक़र, जिला चिकित्सालय, बैतूल
ताजा खबरें
- Georgette kurti design 2023 : जॉर्जेट कुर्ती के फैब्रिक से नहीं महसूस होगी उलझन, किसी भी इवेंट के लिए है बेस्ट ड्रेस का ऑप्शनGeorgette kurti design 2023: The fabric of Georgette Kurtis will not make you feel confused, the best dress option for any event
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 25 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|Indore Mandi Bhav Today| Today’s Indore market price 25 March 2023| Market price of Indore.
- Chaitra Navratri 2023 : नवरात्र का पांचवा दिन, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, थाली में याद से रख लें…Chaitra Navratri 2023: On the fifth day of Navratri, worship Mother Skandamata in this way, remember to keep it in the plate…
- Sabudana Aloo Paratha Recipe : नवरात्रि व्रत में बनाएं साबूदाना के पराठे, सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखेगाSabudana Aloo Paratha Recipe: Make Sabudana Parathas during Navratri fast, will take care of both health and taste
- Funny Jokes in Hindi : जिधर भी जाओ किस्से बीवी के हैं, कोई ला कर रो रहा है तो कोई लाने के लिए रो रहा है…पढ़े मजेदार जोक्सFunny Jokes in Hindi : Wherever you go, someone is crying after bringing the wife’s story, someone is crying to bring it… read funny jokes