Ladli Behna Yojana: (बैतूल)। विनोबा वार्ड में बुधवार लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों से मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों ने मुलाकात की तथा सभी बहनो को लाडली बहना योजना की जानकारी दी। इस मौके पर बहनो ने इस सामाजिक क्रांतिकारी योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया। अब यह पत्र जनसेवा मित्र मुख्यमंत्री तक पहुंचा रहें हैं। विनोबा वार्ड कि पार्षद श्रीमती शीला पिन्टू महाले ने कहा कि ये लाड़ली बहना योजना हमारी बहनों के जीवन मे खुशियां लाएगी।
इस योजना से हमारी बहने आर्थिक रूप से सक्षम होंगी। जनसेवा मित्र दिव्यानी साहू ने बताया कि जनसेवा मित्र इस योजना को घर-घर तक पहुचाने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे साथ ही पूरे जिले में दीवार पर नारे लिखकर और बहनों से परिचर्चा कर के हर पात्र बहनो के फार्म भरने में मदद कर रहे हैं। इसी के तहत आज बहनों ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद प्रेषित किया। जनसेवा मित्र ललित तायवाड़े ने कहा कि सभी लाडली बहनों को 30 अप्रेल तक फार्म भरना है तथा 10 जून को बहनो के खातों में एक हजार रूपए मुख्यमंत्री स्वयं अपने हाथों से सिंगल क्लिक के माध्यम से डालेंगे।
जनसेवा मित्र अमरदीप भालेकर ने सभी उपस्थित बहनो को पंजीयन की प्रक्रिया बताई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता धनवंती साहू, किरण बैस, मनीषा पवार मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र अमरदीप भालेकर, कविता मालवीया, कीर्ति साहू के साथ बड़ी संख्या में लाडली बहने (Ladli Behna Yojana) उपस्थिति थी।