▪️ कालीदास चौरासे
Ladli Behna Yojana Betul: (बैतूल)। म.प्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना बनने बहनों को 2 बजे रात से पोस्ट ऑफिस के बाहर नंबर लगाकर खड़ी रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। फिर भी तीन-तीन, चार-चार दिनों तक नंबर नहीं लग रहा। जिसके चलते लाडली बहना नाराजगी व्यक्त करने में पीछे नहीं रह रही। दरअसल पूरे नगरीय क्षेत्र यानी कि औद्योगिक नगरी सारनी, पाथाखेड़ा, शोभापुर और बगडोना क्षेत्र में एकमात्र आधार निर्माण और संशोधन केंद्र है। जहां प्रतिदिन 30 लोगों के आधार कार्ड बनाए या संशोधन किए जाते हैं। 56 पंचायत और 36 वार्डों के लगभग 3 लाख आबादी वाले क्षेत्र में एकमात्र आधार केंद्र पोस्ट ऑफिस पाथाखेड़ा में है। जहां सीमित आधार कार्ड संशोधन और निर्माण किए जाते हैं।
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना प्रारंभ कर दी। जिसमें लाड़ली बहना की समग्र आईडी, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की आवश्यकता पड़ रही है। ज्यादातर बहनों के आधार कार्ड गलत है। जिसे योजना का लाभ लेने संशोधन कराना आवश्यक है। एकमात्र आधार केंद्र होने की वजह से बहनों को सीएम की लाड़ली बनने आधार केंद्र के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। भीड़ और धक्कामुक्की की स्थिति को देखते हुए सीएम की लाड़ली बहनों को आधी रात से पोस्ट ऑफिस के बाहर खड़ा रहना पड़ रहा है।
यहॉं देखे वीडियों-
यहां सबसे ज्यादा परेशान दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं को होना पड़ रहा है। खास बात यह है कि इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भलीभांति है। बावजूद इसके इस गंभीर विषय पर कोई आगे नहीं आ रहा। बताया जा रहा है कि घोड़ाडोंगरी का आधार केंद्र भी बंद था। जिसकी शिकायत करने पर तीन दिन पहले ही यह केंद्र चालू हुआ है। जहां अब रोजाना 40-50 आधार कार्ड बनाए और संशोधन किए जा रहे हैं। इस विषय में चर्चा करने कलेक्टर और एसडीएम से संपर्क किया गया। लेकिन इन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
इनका कहना
कमिश्नर और कलेक्टर की बैठक में आधार केंद्र बढ़ाए जाने का विषय मैंने रखा था। लाड़ली बहना योजना के लिए हितग्राहियों को आधार कार्ड बनाना और संशोधन कराना पड़ रहा है। हमारे क्षेत्र में एकमात्र स्थान पर आधार केंद्र है।
सीके मेश्राम, सीएमओ, नपा सारनी।