हर दिन एक-एक पायदान खिसका बैतूल, कल प्रदेश में 14वें नंबर पर रहा

Ladli Bahna Yojana KYC: (बैतूल)। शिवराज सरकार का विधानसभा चुनाव के कुछ महीनें पहले महिला मतदाताओं को साधने लाड़ली बहना योजना मास्टर स्ट्रोक साबित हो रही है। योजना का लाभ पाने शासन द्वारा लगाए जा रहे कैम्पों पर भीड़ उमड़ रही है। योजना के फार्म 25 मार्च से जमा होने लगे थे, इस दिन लाड़ली बहना योजना का सर्वर डाउन होने की वजह से फार्म भरने में काफी परेशानियां हुई और ऑनलाईन की जगह ऑफ लाईन फार्म जमा किए गए। लाड़ली बहना योजना के सर्वर ने भले ही दूसरे दिन से रफ्तार पकड़ ली है, लेकिन केवायसी कराने में अभी भी महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समग्र आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने में वक्त लगने की वजह से महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने में देरी हो रही है।
इधर प्रदेश के 52 जिलों में लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में जिले की स्थिति भी सम्मानजनक है, लेकिन फार्म जमा करने में जिले का ग्राफ अन्य जिलों की तुलना में अब एक-एक पायदान खिसकने लगा है। हालांकि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, योजना के नोडल अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा, डीपीओ गौतम अधिकारी लगातार योजना की मॉनीटरिंग कर रहे है। आज दोपहर तक जिले में कुल 18 हजार 84 फार्म जमा हो चुके है। फार्म जमा करने का सिलसिला लगातार जारी है।
योजना के क्रियान्वयन में जिले की प्रदेश में स्थिति (Ladli Bahna Yojana KYC)
25 मार्च से लाड़ली बहना योजना के लिए फार्म जमा कराए जा रहे है। नगरीय क्षेत्रों में इसके लिए वार्डवार कैम्प लगाये जा रहे है। नगर पालिका बैतूल द्वारा भी 11 टीमें बनाई है। जिनके माध्यम से एक साथ 11-11 वार्डों में फार्म भरने कैम्प लगाएं गए है। नगरीय क्षेत्र में यह कार्य रोटेशन में किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम स्तर पर कैम्प लगाकर फार्म जमा कराए जा रहे है। पहले दिन प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाने में बैतूल जिला टॉप टेन में शामिल हुआ था, जबकि अगले दिन पोर्टल के रफ्तार पकडऩे के बाद भी फार्म भरने की स्थिति मंथर होने से जिला टॉप टेन की सूची से बाहर हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन टॉप टेन में शामिल जिला दूसरे दिन 13वें एवं कल रात तक 14 वें स्थान पर पहुंच गया।
ईकेवायसी में देरी होने से परेशान महिलाएं (Ladli Bahna Yojana KYC)
लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने के लिए महिलाएं खासी उत्साहित है। ईकेवायसी कराने उन्हें कतार में लगना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार ईकेवायसी के लिए पोर्टल पर अधिक लोड होने की वजह से ईकेवायसी में वक्त लग रहा है। ओटीपी मिलने में समय लग रहा है। जिसकी वजह से महिलाओं को भी परेशान होना पड़ रहा है।
जाने कहा कितने फार्म हुए जाम (Ladli Bahna Yojana KYC)
लाड़ली बहना योजना के मंगलवार दोपहर तक 18 हजार 84 फार्म जमा हो चुके है। ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वयन की स्थिति देखें तो अब तक जनपद आमला में 2 हजार 605, आठनेर-1246, बैतूल-1736, भैंसदेही-651, भीमपुर-810, चिचोली-771, घोड़ाडोंगरी-1262, मुलताई-3474, प्रभात पट्टन-1105, शाहपुर-643 तथा नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका आमला-225, बैतूल-1432, मुलताई-668, सारनी-604, नगर परिषद आठनेर-228, बैतूल बाजार-59, भैंसदेही-87, चिचोली-313, घोड़ाडोंगरी-81 तथा शाहपुर में 84 फार्म ऑनलाईन भरे जा चुके है।
इनका कहना…
लाड़ली लक्ष्मी योजना का पोर्टल अब ठीक चल रहा है, लेकिन केवायसी होने में देरी हो रही है। शिकायतें मिल रही है कि ओटीपी मिलने में देरी हो रही है। अब तक जिले में 18 हजार से अधिक फार्म जमा हो चुके है।
गौतम अधिकारी, डीपीओ, बैतूल