सारनी। (कालीदास चौरासे) 10 अप्रैल को साँझवीर टाइम्स ने “सीएम की लाड़ली बहना बनने 2 बजे रात से पोस्ट ऑफिस के बाहर नंबर लगा रही महिलाएं” शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। 11 अप्रैल को विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से इसी मुद्दे पर साँझवीर टाइम्स के संवाददाता ने सीधी बात की थी। 12 अप्रैल को पाथाखेड़ा के क्षेत्रीय उप नगर पालिका कार्यालय में नया आधार केंद्र प्रारंभ कर दिया गया है यह जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री के मेश्राम द्वारा दी गई है उन्होंने बताया लाडली बहना योजना के तहत हितग्राहियों को आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ रही थी। इसके लिए महिलाओं को आधार कार्ड बनाने व संशोधन कराने परेशान होना पड़ रहा था।
सीएमओ ने बताया आधार केंद्र को लेकर मेरे द्वारा कमिश्नर और कलेक्टर की बैठक में मुद्दा उठाया गया था। वहीं विधायक ने कहा आमला विधानसभा क्षेत्र को 10 नए आधार केंद्र की सौगात मिलने वाली है। एक आधार केंद्र सस्पेंड है जिसे जल्द प्रारंभ किया जाएगा। अच्छी बात यह है कि नपा के क्षेत्रीय उप कार्यालय में आधार कार्ड बनाने व संशोधन कराने वाले लोगों के लिए बैठने और पानी की उचित व्यवस्था नगरपालिका द्वारा की गई है।
बुधवार को प्रारंभ हुए आधार केंद्र में 30 से 35 लोगों के आधार कार्ड संशोधन वाह नए बनाए गए हैं नए आधार केंद्र की सौगात मिलने से पाथाखेड़ा के रहवासियों में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि लाडली बहना योजना प्रारंभ होने के बाद से महिलाएं सीएम लाडली बहना बनने रात में 2 बजे से आधार कार्ड बनाने और संशोधन कराने नंबर लगा रही थी। इसके बाद भी 3-3, 4-4 दिनों तक नंबर नहीं लग रहा था। इस खबर को साँझवीर टाइम्स द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद 12 अप्रैल को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, वार्ड पार्षद द्वारा रहवासियों की मौजूदगी में आधार केंद्र का शुभारंभ किया गया है।
रात 2:24 बजे क्लिक की थी नंबर लगाने की फोटो
साँझवीर टाइम्स के प्रतिनिधि द्वारा पाथाखेड़ा पोस्ट ऑफिस के सामने आधार कार्ड निर्माण व संशोधन कराने नंबर लगाकर बैठी महिलाओं की फोटो रात 2:24 बजे मोबाइल कैमरे में कैद की थी। साथ ही आधार कार्ड बनाने व संशोधन कराने आ रही समस्याओं को लेकर मौजूद महिलाओं से चर्चा की थी। महिलाओं ने बताया था कि शुक्रवार को आधार कार्ड बनाने गुरुवार रात 2 बजे से नंबर लगाकर बैठे थे, लेकिन शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी होने की वजह से आधार कार्ड नहीं बन पाया। इसीलिए रविवार रात में 2 बजे से पुनः नंबर लगाकर बैठे हैं, ताकि सोमवार को सबसे पहले हमारा आधार कार्ड बन सके। सीएम की लाडली बहना बनने महिलाओं द्वारा उठाई जा रही परेशानियों को साँझवीर टाइम्स ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसी का परिणाम है कि 2 दिन के अंदर पाथाखेड़ा को नए आधार केंद्र की सौगात मिल गई।