राजनीतिक तालुक रखने वाले एसपी अप्रैल में संभालेंगे कार्यभार
IPS Siddharth Choudhary : (बैतूल)। जिले की सुरक्षातंत्र की कमान जल्द ही एसपी सिद्धार्थ चौधरी संभालने वाले है। गृह मंत्रालय द्वारा शनिवार रात में 75 आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक जिलों के एसपी बदले गए है। आगामी विधानसभा चुनाव के चलते यह बड़ा फेरबदल हुआ है। बैतूल जिले का एसपी पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एआईजी सिद्धार्थ चौधरी को बनाया गया है, जबकि यहां पदस्थ एसपी सिमाला प्रसाद को रेल एसपी जबलपुर की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय ने सौंपी है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी अगले माह बैतूल जिले की कमान संभालेंगे। सांझवीर टाईम्स से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि फिलहाल वे प्रदेश से बाहर है। अप्रैल माह के पहले सप्ताह में वे ज्वाइन करेंगे।
एसपी सिद्धार्थ चौधरी को 5 फरवरी 2020 को आईपीएस अवार्ड दिया गया। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस सेवा के 8 अफसरों को यह आईपीएस अवार्ड दिया गया था। आईपीएस संवर्ग आवंटित होने के बाद श्री चौधरी पहली बार मंदसौर के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। वे रतलाम एवं खरगौन में भी बतौर एसपी पदस्थ रह चुके है। खरगौन पदस्थापना के दौरान अप्रैल-2022 में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा भडक़ गयी थी। उसी दौरान शुरू हुए पथराव और आगजनी की घटना के बाद भीड़ को नियंत्रित करने अपने गनमैन के साथ एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी मौके पर पहुंचे थे।
शहर के संजय नगर के त्रिवेणी चौक पर उपद्रव के दौरान आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम ने एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मार दी थी जो उनके पैर में लगी थी। इस घटना के बाद श्री चौधरी खासे सुर्खियों में आए थे। श्री चौधरी लोकायुक्त एसपी भी रह चुके है। वे साफ-साफ सुथरी पुलिसिंग के लिए जाने जाते है। इसके अलावा श्री चौधरी शिवराज सरकार में गृहमंत्री रहे भूपेन्द्र सिंह के ओएसडी भी रह चुके है। अच्छी पुलिसिंग के अलावा श्री चौधरी की राजनीति में भी अच्छी पकड़ है।
- Also Read: Besan Sooji Snacks Recipe : बेशन और सूजी से बनाये चटपटा एवं स्वादिष्ट नाश्ता, चटनी के साथ
पुलिस से पूरी होगी जनता की अपेक्षाएं- एसपी (IPS Siddharth Choudhary)
सांझवीर टाईम्स से चर्चा में एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि उनका मूल उद्देश्य हमेशा बेसिक पुलिसिंग ही रहता है। जनता की पुलिस से जो अपेक्षाएं है उनका प्रयास हमेशा यही होगा कि वह अपेक्षाएं पूरी हो और पुलिस जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें। अपराध नियंत्रण, खासतौर से महिला अपराधों के नियंत्रण को लेकर संवेदनशीलता के साथ पुलिस की गंभीरता देखने मिलेगी। जिला हाईवे से जुड़ा है इसलिए यातायात एवं हादसों पर नियंत्रण पर भी ध्यान दिया जाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि जिस तरह से अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है उस पर नियंत्रण के लिए अनुसंधान के आधुनिक तरीके भी अपनाएं जाएंगे। उनकी प्राथमिकता स्वच्छ एवं पारदर्शी पुलिसिंग रहेगी। अपराधियों को अधिक से अधिक सजा मिले यह प्रयास होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में पहुंचने के बाद वे वहां की समस्याओं को पहले समझेंगे और फिर निराकरण की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।
समस्या पहले पुलिस बाद में आती है (IPS Siddharth Choudhary)
एसपी श्री चौधरी ने कहा कि कभी भी समस्या पहले आती है और फिर पुलिस आती है, इसलिए अपराध एवं समस्याओं के निराकरण में पहली भागीदारी समाज की होती है। अपराध नियंत्रण में स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा। सामुदायिक पुलिसिंग, पुलिसिंग का एक बड़ा पार्ट है, समाज में आने वाली आचार एवं विचार की विसंगति को दूर करने सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने एसपी सिमाला प्रसाद के कार्योँ एवं नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि एसपी सिमाला के द्वारा जिले में किए गए नवाचारों को सोच-समझकर आगे बढ़ाया जाएगा।