Interesting Gk Question : अगर आप किसी कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो जीके के इन सवालों के जवाब जरूर जान लें। इनसे आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी। जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है। जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है। जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं। इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं। इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है। जिससे परीक्षा की तैयारी में आसानी हो। हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं। तो चलिए शुरु करते है..
- OK का फूल फॉर्म क्या है?
उत्त्र – ऑब्जेक्शन किल्ड Object Killed
- चाय को हिंदी में क्या कहते है?
उत्त्र – दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी’
- किस देश मे दो राष्ट्रपति होते है?
उत्त्र – सान मारिनो
- कौन से देश में शहद खट्टा होता है?
उत्त्र – ब्राजील
- पानी का अधिकतम घनत्व होता है
उत्त्र – 4°C पर
- Also Read : Vastu Tips In Hindi : घर को इस तरह से रखें व्यवस्थित, वास्तु के अनुसार रहेंगी सुख, शांति और समृद्धि
- निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है
उत्त्र – अवतल लेंस
- शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है
उत्त्र – थायरॅायड ग्रंथि
- ध्वनि की प्रबलता किस पर निर्भर करती है ?
उत्त्र – आयाम
- विटामिन-A का रासायनिक नाम क्या है?
रेटिनॅाल
- रूधिर किस प्रकार का एक उत्तक है
संयोजी उत्तक