Interesting Gk Question : अगर आप किसी कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो जीके के इन सवालों के जवाब जरूर जान लें। इनसे आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी। जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है। जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है। जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं। इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं। इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है। जिससे परीक्षा की तैयारी में आसानी हो। हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं। तो चलिए शुरु करते है..
- ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है?
उत्तर – ठोकर खाने से पहले नहीं दिखती है।
- वह कौन हैं जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता है?
उत्तर – सूरज को डूबता देख कोई भी बचाने नहीं आता है।
- श्री लंका की मुद्रा का नाम है।
उत्तर – रुपया
- ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी थी?
उत्तर – जवाहर लाल नेहरू
- जैन धर्म में महावीर को क्या माना जाता है?
उत्तर – वास्तविक संस्थापक
- CA का फ़ुल फ़ॉर्म क्या है?
उत्तर – चार्टर्ड अकाउंटंट
- D. C. M ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
उत्तर – फुटबॉल
- माइकल फेल्प्स किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
उत्तर – तैराकी
- वह कौन सा प्राणी है जिसको हर चीज़ दुगनी दिखाई देती है?
उत्तर – हाथी
- वह कौन सा जीव है जिसका सिर काट दिया जाए तब भी वह हफ्तों तक जिंदा रहता है?
उत्तर – काकारोच