Interesting Gk Question : अगर आप किसी कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो जीके के इन सवालों के जवाब जरूर जान लें। इनसे आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी। जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है। जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है। जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं। इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं। इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है। जिससे परीक्षा की तैयारी में आसानी हो। हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं। तो चलिए शुरु करते है…
Intresting GK Question: 100 के नोट के छुट्टे करो, जिसमें 10 का नोट ना हो, और नोट सिर्फ 10 हो? बताओ कैसे करोगे!
जवाब – इसका जवाब नीचे दिया गया है।
- Also Read: Funny Jokes in Hindi : रमेश (नौकर से) – जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं?…पढ़ें मजेदार जोक्स
- सबसे कम विकसित देशों की संयुक्त राष्ट्र सूची से कौन सा देश बाहर हुआ?
उत्तर- भूटान
- किस राज्य ने किस राज्य में 19 नए जिलों और तीन नए मंडलों की घोषणा की है?
उत्तर: राजस्थान
- किस राज्य को पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन मिली है?
उत्तर: मेघालय
- कौन नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति चुने गए?
उत्तर- राम सहाय प्रसाद यादव
- भारतीय रेलवे ने 2030 तक क्या बनने का लक्ष्य रखा?
उत्तर- नेट जीरो कार्बन उत्सर्जक
- राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान कहाँ पर हरित, स्व-संचालित अलवणीकरण संयंत्र स्थापित करेगा?
उत्तर- लक्षद्वीप
- किसने इन्वेस्ट इंडिया के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दिया?
उत्तर- दीपक बागला
- दिल्ली के किस हवाई अड्डे को दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया?
उत्तर- इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय
- “बिपिन: द मैन बिहाइंड द यूनिफॉर्म?” नामक नई पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर- रचना बिष्ट रावत
- Also Read: Inspirational Quotes : जैसे-जैसे उम्र बढे़गी, आपके फोन की कोंटेक्ट लिस्ट भी घटेगी; ये बात याद रखना
आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)
जवाब – 100 रुपये के छुट्टे करने है :- 20 रुपये के 4 नोट, 5 रुपये के 3 नोट, 2 रुपये के 2 नोट और 1 रुपये का 1 नोट।