Aaj ka Suvichar: जीवन की सफलता में विचारों का बहुत बड़ा महत्व है। जिन लोगों के विचार अच्छे और श्रेष्ठ होते हैं वे प्रत्येक जिम्मेदारियों पर खरे उतरते हैं। ऐसे लोगों की शत्रु भी प्रशंसा करते हैं। विचारवान व्यक्ति अपने विचारों से नई रोशनी प्रदान करता है।
आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर
है, इसे फालतू और बेकार बातों में नही गवाएं।
जीवन में हमेशा मुस्कुराते रहे।
सुन्दर आभूषण एवं
वस्त्र हमें उतना खूबसूरत
नही बनाते, जितनी की एक
प्यारी सी मुस्कुराहट
बनाती है।
- Also Read : Holika Dahan Muhurat 2023: आज हैं होलिका दहन, सिर्फ इतनी देर का है मुहूर्त, जानिए पूजा की विधि
अकेले हो तो…
विचारों पर काबू रखो
और
सबके साथ हो
तो जुबान पर काबू रखो
यदि आप सही हो तो कुछ भी साबित
करने की कोशिश मत करो, बस हमेशा
सही बने रहो, क्योंकि आपके सही होने
की गवाही वक्त खुद दे देगा।
- Also Read : Raita Recipe : गर्मियों में ठंडक का एहसास देगा, इस तरह से घर पर बनाएं आसान तरीके सेे अलग-अलग प्रकार के रायते
सुबह उठते ही उस परमात्मा का
शुक्रिया करो, दोनो हाथ जोड़ कर उस
मालिक को याद करो, तू सबसे बड़ी
ताकत है, मै तुमको याद करता हूँ, हे
जीवन देने वाले प्रभु, एक नयी सुबह
के लिए शुक्रिया, मेरा दिन शुभ हो,
मंगलमय हो, मेरे अंग संग रहना
मै अपने आप को तेरे हवाले करता हूँ
”खुद की उन्नति में इतना
समय लगा दो…
कि किसी और की
निंदा का समय ही ना हो”
- Also Read : Raita Recipe : गर्मियों में ठंडक का एहसास देगा, इस तरह से घर पर बनाएं आसान तरीके सेे अलग-अलग प्रकार के रायते
मन हमारा घर है
सिमरन रौशनी है
बुरे विचार चोर हैं
ये भी एक दुआ है खुदा से,
किसी का दिल न दुखे
हमारी वजह से,
ए खुदा कर दे
कुछ ऐसी इनायत हम पे,
की खुशियॉं ही मिले सब को
हमारी वज़ह से