Aaj ka Suvichar: जीवन की सफलता में विचारों का बहुत बड़ा महत्व है। जिन लोगों के विचार अच्छे और श्रेष्ठ होते हैं वे प्रत्येक जिम्मेदारियों पर खरे उतरते हैं। ऐसे लोगों की शत्रु भी प्रशंसा करते हैं। विचारवान व्यक्ति अपने विचारों से नई रोशनी प्रदान करता है।
1. जब कोई साथ न हो, जब कोई
उम्मीद न हो.. तब जंग केवल
Internal Inspirations (आंतरिक प्रेरणाएँ) के द्वारा
जीती जा सकती है !!
2. संघर्ष
आपकी क्षमता को बढ़ाता है
आपको सफलता के और
करीब लाता है।”
- Also Read : Thandai Recipe in Hindi: होली पर यूं बनाएं रिफ्रेशिंग और स्वादिष्ट ठंडाई, नोट करें सही विधि
3. गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस
नही आती !!
- Also Read : Inspirational Quotes : “इंसान की ‘सफलता’ उसके हाथों की ‘लकीरों में नहीं… पढें शानदार सुविचार
4. मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है,
उसने भी तो कुछ सोचा होगा !!