Aaj ka Suvichar: जीवन की सफलता में विचारों का बहुत बड़ा महत्व है। जिन लोगों के विचार अच्छे और श्रेष्ठ होते हैं वे प्रत्येक जिम्मेदारियों पर खरे उतरते हैं। ऐसे लोगों की शत्रु भी प्रशंसा करते हैं। विचारवान व्यक्ति अपने विचारों से नई रोशनी प्रदान करता है।
प्रेरणादायक सुविचार
खुश रहने का मूल मंत्र
उम्मीद केवल अपने प्रभु /
मालिक / सतगुरू से रखिये,
किसी और से नहीं।
भजन बंदगी के साथ खुद को
इतना शक्तिशाली बनाओ की
चाहे सुख हो दुख हो
हमारा मन न भटके।।
अगर किसी चीज़ का पता ही नहीं हमें
तो उसको लेकर परेशान क्यों होते हो,
यदि आपको पता है दुख आएगा ज़िंदगी में
फिर तो आप परेशान हो,
इसलिए हमेशा नाम सिमरन करते रहो।।
हम पूरी दुनियां को खुश नहीं कर सकते
जो आप खुद सही समझते हो वही करो
यदि आप सोचते हो आप दुनियां को
खुश कर लेंगे, दुनियां कभी खुश नहीं होगी।।
- Also Read: Navratri Special Recipe: नवरात्रि व्रत में खाना हो मीठा, तो बनाएं सिंघाड़े के आटे का हलवा
दुख तकलीफ हमारी चाहत से शुरू होते हैं
हम ज़िंदगी मे इतना कुछ चाहते हैं
जो कभी 100% मिल नहीं पाता, और
जब नहीं मिलता तो तकलीफ होती है।।