Aaj ka Suvichar: जीवन की सफलता में विचारों का बहुत बड़ा महत्व है। जिन लोगों के विचार अच्छे और श्रेष्ठ होते हैं वे प्रत्येक जिम्मेदारियों पर खरे उतरते हैं। ऐसे लोगों की शत्रु भी प्रशंसा करते हैं। विचारवान व्यक्ति अपने विचारों से नई रोशनी प्रदान करता है।
जो इंसान दूसरो के उलझे कार्य सुलझाता है
कुदरत हमेशा उसका साथ देती है
इन्सान मायूस इसलिए होता है क्योंकि
वो परमात्मा को राजी करने के बजाए
लोगों को राजी करने में लगा रहता है…
इन्सान यह भूल जाता है कि…
”रब राजी” तो ”सब राजी”
संतो की बानी का सिर्फ पाठ करने
से और याद करने से कुछ नहीं
होगा, जब तक ‘कमाई’ न होगी, इस
वास्ते जो वचन सुनो उसकी कमाई
करो, अमल करो, नहीं तो सुनना
और समझना सब में फायदा है।।
आदमी जैसा भीतर है वैसा बाहर दिखाई नहीं
पड़ रहा है, यह आध्यात्मिक चोरी है।
और जो आदमी इस चोरी में पड़ेगा, उसने वस्तुएं तो
नहीं चुराई, व्यक्तित्व चुरा लिए।
और वस्तुओं की चोरी बहुत बड़ी चोरी नहीं है,
व्यक्तित्वों की चोरी बहुत बड़ी चोरी है।