Aaj ka Suvichar: जीवन की सफलता में विचारों का बहुत बड़ा महत्व है। जिन लोगों के विचार अच्छे और श्रेष्ठ होते हैं वे प्रत्येक जिम्मेदारियों पर खरे उतरते हैं। ऐसे लोगों की शत्रु भी प्रशंसा करते हैं। विचारवान व्यक्ति अपने विचारों से नई रोशनी प्रदान करता है।
”खुद की उन्नति में इतना
समय लगा दो…
कि किसी और की
निंदा का समय ही ना हो”
हर परिस्थिति में शांत रहें
तो जीवन में अपने आप को
बहुत मजबूत पायेंगे
क्योंकि लोहा ठंडा रहने पर ही मजबूत
होता है।
गर्म रहने पर लोहे को मनमाफिक
आकार में ढाल दिया जाता है।
जिंदगी में हमेशा सबकी कमी बनो,
पर कभी किसी की जरूरत ना बनो।
क्योंकि जरूरतें तो हर कोई
पूरी कर सकता है,
पर किसी की कमी को कोई
पूरी नही कर सकता…
- Also Read: Inspirational Quotes : जैसे-जैसे उम्र बढे़गी, आपके फोन की कोंटेक्ट लिस्ट भी घटेगी; ये बात याद रखना
हमेशा समझौता करना सीखो
क्योंकि थोड़ा सा झुक जाना
किसी रिश्ते को हमेशा के लिए
तोड़ देने से बेहतर है।
जो इन्सांन, दुसरो के
उलझे कार्य सुलझाता है
कुदरत हमेशा उसका
साथ देती है।