Aaj ka Suvichar: जीवन की सफलता में विचारों का बहुत बड़ा महत्व है। जिन लोगों के विचार अच्छे और श्रेष्ठ होते हैं वे प्रत्येक जिम्मेदारियों पर खरे उतरते हैं। ऐसे लोगों की शत्रु भी प्रशंसा करते हैं। विचारवान व्यक्ति अपने विचारों से नई रोशनी प्रदान करता है।
जैसी जैसे उम्र बढे़गी,
आपके फोन की
कोंटेक्ट लिस्ट
भी घटेगी; ये बात याद
रखना…
जिंदगी में हमेशा सबकी कमी बनो,
पर कभी किसी की जरूरत ना बनो।
क्योंकि जरूरतें तो हर कोई
पूरी कर सकता है,
पर किसी की कमी को कोई
पूरी नही कर सकता…
हर परिस्थिति में शांत रहें
तो जीवन में अपने आप को
बहुत मजबूत पायेंगे
क्योंकि लोहा ठंडा रहने पर ही मजबूत
होता है।
गर्म रहने पर लोहे को मनमाफिक
आकार में ढाल दिया जाता है।
मां बिन जीवन है अधूरा
खाली-खली सूना-सूना
खाना पहले हमें खिलाती
बाद में वह खुद है खाती
हमारी खुशी में खुश हो जाती
दुख में हमारे आंसू बहाती
कितने खुसनसीब हैं हम
पास हमारे है मां
होते बदनसीब वे कितने
जिनके पास न होती मां
वक्त निकालकर मुस्कुराते रहो
जिन्दगी कब देती है
बार-बार मौका
मौका ढूढ़ो और
खिलखिलाते रहो।।