Honda New Electric Bikes: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा देश में बड़ी संख्या में टू व्हीलर बाइक्स बेचता है। अब कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस कर रही है। कंपनी ने 3 नई शानदार इलेक्ट्रिक बाइक्स (Electric Version) लॉन्च की है। हालांकि इन बाइक को खासतौर पर चीन मार्केट के लिए बनाया गया है, लेकिन इन्हें भारत के लिए भी तैयार किया जा रहा है और जल्द ही यह भारत में भी आ जाएगी।
इन बाइक्स में Honda Cub, Dax, और Zoomer शामिल हैं। इनके इलेक्ट्रिक वर्जन को Cub e, Dax e और Zoomer e कहा जाएगा।
जानिए इलेक्ट्रिक बाइक्स के शानदार फीचर्स (Honda New Electric Bikes)
इन E-Bikes की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इनमें टेलीस्कोपिक फ्रंट (Telescopic Front) फोर्क्स हैं। Cub e और and Dax e में रियर मोनो शॉक और Zoomer e में ट्विन रियर शॉक हैं।
Cube में ड्रम ब्रेक जबकि Dax और Zoomer में रियर डिस्क ब्रेक हैं। कंपनी ने Original Cub को 1958 में रिलीज किया था और यह दुनिया के सबसे अधिक बिकने वाले मोटराइज्ड व्हीकल्स (Motorized Vehicles) में शामिल है।
इनकी 10 करोड़ से अधिक Units बिकी हैं। Cube में 17 इंच व्हील्स, राउंड हेडलाइट्स और 960 Wh रिमूवेबल बैटरी पैक (Removable Battery Pack) है। इसकी मोटर 400 W और रेंज 65 किलोमीटर की है।
- Also Read : Funny Jokes in Hindi : टीचर ने स्टूडेंट से किया ऐसा प्रश्न, जिसका उत्तर सुनकर टीचर अभी तक बेहोश
मिलता है 80 किलोमीटर का रेंज (Honda New Electric Bikes)
Dax e में इसके कम्बश्चन इंजन वाले वर्जन जैसी है। इसमें हाई-राइज हैंडलबार्स डिजाइन (High-rise Handlebars Design) है। इसकी 1.1 kWh की बैटरी के कारण यह 80 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी मोटर 400 W की है।
यह E-Bike 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। कंपनी की Zoomer e की फुल चार्ज में रेंज 900 किलोमीटर है। हालांकि, इसके बैटरी साइज की जानकारी नहीं दी गई है। इन तीनों E-Bikes में चेन-ड्राइव सिस्टम और पेडल हैं।
- Also Read : DA HIKE: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबर! बढ़ने वाला है डिए, हर महीने इतना होगा सैलरी में इजाफा
अगले साल भारत में आएगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
वहीं Honda ने अगले वर्ष भारत में अपना पहला Electric Scooter लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी ने बताया कि इसे अगले साल मार्च महीने तक लॉन्च किया जाएगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और इस वजह से Honda इस सेगमेंट में कुछ Model लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है।
भारतीय जरूरत के अनुसार बनाया जाएगा बाइक
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, Atsushi Ogata ने बताया था कि देश में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की योजना (Electric Vehicles Plan) में मदद के लिए Honda चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी।
उन्होंने कहा था, “हम अगले वर्ष मार्च में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (Electric Scooter Launch) करने की योजना बना रहे हैं।
इसे एक नए Platform पर Develop किया जा रहा है और यह भारतीय मार्केट की जरूरतों के अनुसार बनाया जाएगा।” कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में फिक्स्ड बैटरी होगी, जबकि दूसरे मॉडल को बदली जा सकने वाली बैटरी की Technology के साथ लॉन्च किया जाएगा।