
Green Vegetables Price: (बैतूल)। गर्मी आते ही नीबूं के दामों से पसीना छूट रहा है। व्यापारी 150-160 रुपए किलो नीबू बेच रह है। नग के हिसाब से बाजार में 10 रुपए में एक नींबू बेचा जा रहा है। नींबू की आवक कम होने से दामों में इजाफा होना बताया जा रहा है। कभी एक रुपए में बिकने वाले नींबू के दाम सुनकर ही लोग चकराने लगे है। खुले बाजार में दाम अधिक होने की वजह से नींबू चुनिंदा दुकानों या बड़े सब्जी व्यापारियों के पास ही मिल रहा है।
नींबू का भाव सुनकर कतरा रहे लोग (Green Vegetables Price)
गर्मी आते ही बाजार में नींबू के भाव आसमान छू रहे हैं। बाजार में खरीदी के लिए पहुंच रहे लोग नींबू के भाव सुनकर कतरा रहे हैं। कभी एक रुपये का एक बिकने वाला नींबू दस रुपये तक में बेचा जा रहा है। वहीं, किलो से 160 रुपये तक नींबू बिक रहा है। भाव अधिक होने की वजह से कम ही सब्जी विक्रेता नीबू बेच रहे हैं। गर्मी में नींबू की मांग अधिक बढ़ जाने की वजह से भी भाव में उछाल आ गया है। पिछले साल भी यही स्थिति रही थी।
- Also Read: Wheat MSP Price: 900 रुपए तक गिरे गेंहू के दाम, इतना मिल रहा समर्थन मूल्य, 1 अप्रैल से होगीं खरीदी
अन्य सब्जियों पर भी महंगाई की मार (Green Vegetables Price)
नींबू के अलावा कुछ सब्जियों के भाव भी बढ़े हुए हैं। सब्जी विके्रता रमेश राठौर ने बताया कि टिंडा और भिंडी 60 रुपये किलो तक बिक रहा है। सुरजना फली 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है। हालांकि आलू के भाव में कमी आई है। बाजार में आलू और प्याज 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा है। मौसम के परिवर्तन से सबसे ज्यादा असर हरी सब्जियों पर पड़ा है हरी मिर्च, गराडू, मेथी और पालक के दाम भी बढ़ गए है।
थोक में सौ 15 रुपए किलो बिक रही भिंडी (Green Vegetables Price)
सब्जियों के थोक विक्रेता अमित राठौर ने बताया कि मंडी में इस समय नींबू 100 से 128 रुपए किलो, बैंगन 100 रुपए में 15 किलो बिक रहा है। वहीं टमाटर 200 रुपए कैरट तक पहुंच गया है। भिंडी के भाव भी तेजी पर है थोक में ही भिंडी 30-35 रुपए किलो बिक रहे है। गोभी दो रुपए कट्टा बिक रहा है। जिले में इस समय भिंडी, बरबटी, गिलकी, करेला, अदरक महाराष्ट्र एवं होशंगाबाद, बाबई से आ रहा है।