सभी प्रकार कल्चर, आरटी-पीसीआर जैसी महामारी वाली जांच भी होगी संभव
Government Hospital Betul: बैतूल। जिला अस्पताल बैतूल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को क्रिटिकल जांच के लिए भोपाल, नागपुर जैसे शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। जल्द ही जिले में आईपीएच लैब का काम पूरा होने के बाद सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जिला अस्पताल परिसर में पुराने स्टोर के पास इंटीगे्रटेड पब्लिक हेल्थ (आईपीएच) लैब का निर्माण जारी है। इस लैब के निर्माण के बाद महामारी के समय के सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज या दूसरे बड़े शहरों की लैब में नहीं भेजे जाएंगे। लैब की सुविधा जिला अस्पताल में ही होने से हर तरह की जांच यहीं संभव होगी। यह सुविधा जिले के लिए गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के मरीजों एवं उनके परिजनों को भी राहत देगी। जिले में भोपाल की टीम के सर्वे के बाद लैब का निर्माण कार्य प्रारंभ है।
वर्तमान में 102 जांच की सुविधा (Government Hospital Betul)
जिला अस्पताल (Government Hospital Betul) में वर्तमान में 102 तरह की जांच की सुविधा है। 300 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल में अभी 111 प्रकार की जांचें अस्पताल परिसर में ही अलग स्थानों पर होती है। इसके अलावा गंभीर किस्म अथवा महामारी के दौर में जांच के लिए सैंपल लेकर भोपाल मेडिकल कॉलेज को भेजे जाते हैं। जानकारी के अनुसार अधिकांश जांच पीपीपी मोड ठेका पद्धति पर की जा रही है। वहीं करीब 25 जांचों की सुविधा जिला अस्पताल के माध्यम से ही की जा रही है। अस्पताल में टीबी सेक्शन, ब्लड बैंक, एचआईवी एवं अन्य जांचों के लिए अलग-अलग सेक्टर बने हुए है। ऐसे में मरीजों को परेशान होना पड़ता है।
1 करोड़ की लागत से निर्माण, आधुनिक मशीनों से लैस होगी लैब (Government Hospital Betul)
आईपीएच लैब में काफी आधुनिक मशीनें रहेगी। कई सैंपल एक विशेष तापमान में लिए जाते हैं। ऐसे में इस लैब में वह भी व्यवस्था रहेगी। साथ ही लैब के अंदर निगेटिव प्रेशर सिस्टम भी लगाया जाएगा। ताकि किसी भी प्रकार बैक्टीरिया लैब में न रहे। लैब में सभी प्रकार कल्चर, आरटी-पीसीआर जैसी महामारी वाली जांचे हो सकेगी। मरीजों को मल मूत्र, ब्लड, कफ आदि जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
इनका कहना…
जिला अस्पताल में आईपीएच लैब का निर्माण जारी है। इस लैब में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांचे होंगी।
डॉ अशोक बारंगा, सिविल सर्जन बैतूल