Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
इंटरव्यू में पूछा गया
रेडियो और अखबार में क्या
अंतर है ?
Sharma ji – सर रेडियो में
परांठे नही लपेट सकते !!
- Also Read : Inspirational Quotes : “इंसान की ‘सफलता’ उसके हाथों की ‘लकीरों में नहीं… पढें शानदार सुविचार
बुजुर्ग सलाह देते…
पैसा साथ नही जाएगा
तो…
पढ़ाई कौनसा साथ जानी है
क्यों मास्टरों से कुटवाया
स्कूल भेज भेजकर
- Also Read : Gujia Recipe: हलवाई वाली सूजी मावा की एक दम खस्ता रसभरी गुजिया एक न कोई साँचा, न कोई मेहनत
भिखारी- एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं,
लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा।
दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों?
भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है।
डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बब्लू- टीचर के लिए !
डॉक्टर- पर क्यों?
बब्लू – क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं।
- Also Read : Funny Jokes in Hindi : पहले लोग दरवाजे की घण्टी बजा कर भाग जाते थे और बन्दा सोचता रह जाता था की कौन था?
दांत का डॉक्टर – आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है।
राजू – हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर – बस 500 रूपये लगेंगे।
राजू – 50 रूपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो,
निकाल तो मैं खुद लूंगा ।।
- Also Read : Holika Dahan Muhurat 2023: आज हैं होलिका दहन, सिर्फ इतनी देर का है मुहूर्त, जानिए पूजा की विधि
कल मिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी।
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो।
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा ,
जरा अपनी झाड़ू दे दो…
मिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो।
चिंटू और मिंटू बात करते हुए
चिंटू – यार कल रात घर देर से पहुंचा, डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं!
पूरी रात सड़क पर गुजारी
मिंटू – फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नहीं?
चिंटू- नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है,
- Also Read : Inspirational Quotes : विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता हैं।
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े…
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
पप्पू – सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है…