Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
पत्नी- चलो ना बाबू आज कोई
डरावनी फिल्म देखते है।
पति- ठीक है बाबू अलमारी से अपनी शादी
की DVD निकाल लो।
- Also Read: Inspirational Quotes : जैसे-जैसे उम्र बढे़गी, आपके फोन की कोंटेक्ट लिस्ट भी घटेगी; ये बात याद रखना
पिता (पुत्र से)- बेटा स्कूल में यह इनाम क्यों मिला है?
पुत्र (पिता से)- वाद विवाद में एक घंटा बोलने पर।
पिता- अच्छा वाद विवाद का विषय क्या था?
पुत्र- कम बोलने से होने वाले फायदे।
एक ट्रेन बहुत देर बाद चली।
मुस्लिम बोला – या अली बला टाली।
हिंदु बोला – जय बजरंग बली।
फनी सरदार बोला – अरे अली और बली,
ट्रेन अपनी नहीं, साथ वाली चलीं।
ट्रैफिक पुलिस – चालान काटना
पड़ेगा, बताइए नाम बताइए…
युवक – याज्ञ्यल्कवल्क्यदास
रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु…
ट्रैफिक पुलिस – अब की बार
छोड़ रहा हूं, फिर कभी सिगनल
तोड़ना नही…!
इंजीनियर स्टूडेंट्स से पड़ोसी –
क्या कर रहे हो बेटा…?
लड़का – बस नहाने जा रहा हूं
पड़ोसी – वो सब तो ठीक है पर,
आगे के लिए बाल्टी भर जाए फिर मोटर बंद कर दूंगा…
पड़ोसी बेहोश…