Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
1. पप्पू ने अखबार में एक आर्टिकल पढ़ा- ‘बीवी को कैसे नियंत्रित रखें’
पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया- सुबह टहलने जाएं, ज्यादा हरी सब्जियां खाएं, क्रोध न करें,
खान पान का विशेष ध्यान रखें, रेगुलर चेक अप करवाएं, वगैरह वगैरह…!
बाद में पप्पू ने फिर से हेडिंग ध्यान से पढ़ा, तो उसका दिमाग खराब हो गया, लिखा था- ‘बीपी को कैसे नियंत्रित रखें’
- Also Read: King Cobra viral video: जब मिट्टी के टीले पर सीधा खड़ा हो गया 18 फीट का कोबरा, देखकर कांपने लगे लोग
2. मास्टर जी- बताओ शून्य की खोज किसने की थी…
छात्र- आलिया भट्ट, आलिया भट्ट…
टीचर- गुस्से में मुझसे मजाक करते हो…तभी एक लड़का बोला…सर वो तोतला है आर्यभट्ट कह रहा है।
ये बात सुनकर मास्टर जी बेहोश हो गए।
3. एक पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी…!
तभी पति की भी आंख खुल गई…
पति- पगला गई हो क्या, सुबह सुबह मेकअप…!
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था…
और
अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है…!
4. मरीज- डॉक्टर साहब, चेकअप करवाना है…?
डॉक्टर- क्या समस्या है…?
मरीज- दो-चार दिन से लीवर में दर्द हो रहा है…!
डॉक्टर- शराब पीते हो…?
मरीज- हां, पर छोटा पैग ही बनाना, अभी मूड नहीं है…!