Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
फनी जोक्स (Funny Jokes In Hindi)-
पत्नी- शादी से पहले तुम
मुझे होटल, सिनेमा
और ना जाने कहां-कहां
घुमाते थे।
शादी हुई तो घर के बाहर
भी नहीं ले जाते।
पति- कभी चुनाव के बाद
प्रचार देखा है?
पति की 5 मिस कॉल हो तो पत्नी सोचती है,
पता नहीं क्या हुआ होगा?
पत्नी की 5 मिस कॉल हो तो पति सोचता है,
पता नहीं आज मेरे साथ क्या होगा?
टीचर- टिटू बताओ..
अकबर ने कब तक शासन किया था ?
टिटू- सर जी..
पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक..।
नई-नई शादी के बाद पति ने पत्नी का फोन नंबर इस नाम से सेव किया
“माय लाइफ”
1 साल बाद उसने नाम बदल कर लिखा – “माय वाइफ”
2 साल बाद उसने फिर नया नाम रखा – “होम”
5 साल बाद उसने फिर से नाम बदला – “हिटलर”
10 साल बाद इन सभी नामों को साइड कर उसने फिर नया नाम रखा-“रॉन्ग नंबर”?
- Also Read: Navratri Special Recipe: नवरात्रि व्रत में खाना हो मीठा, तो बनाएं सिंघाड़े के आटे का हलवा
मैं भी सोच में पड़ गया कि,
लेडिज का दवाखाना सुना है,
बच्चों का दवाखाना भी सुना है।
पर ये डोसीमां का दवाखाना कहां होगा?
फिर बाद में उसने मुजे Address लिखी हुई पर्ची बताई तो उस पर लिखा हुआ था-
“डॉ. सीमा का दवाखाना”
हे भगवान!!!