Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
दो औरते बाते करते जा रही
थी…
पहली – पता है अपने गाँव
के सरपंच कोमा में चले गए,
दूसरी – हॉं बहेन, पैसे वाले
तो कही भी जा सकते है।
एक समोसा खाया स्वादिष्ट लगा।
खाने के बाद वो एक समौसा अमेरिका
लेकर गया और वहां
जाकर अपने बॅास को दिखाकर बोला
सर ये समोसा है,
ऊपर से तो मैदा का बना है पर
अंदर आलू कैसे भरी पता
नही?उसकी बकवास सुनने के बाद बॉस
ने उसे जमाकर एक चांटा दिया
और अपने सूटकेस से एक जलेबी
निकालकर बोला 20 साल पहले में भारत गया था।
ये जलेबी खाई थी ऊपर से मैदा
की है अंदर चीनी कैसी घुसी आज तक पता
नही लगा पाया और, तू साले यहॅां एक और सम्स्या
लेकर आ गया…..
मैं क्यूँ दुआ करूँ कि
किसी को मेरी उमर लग जाए,
हो सकता है
आज मेरा आखरी दिन हो
और उसकी
वाट लग जाए…
पत्नि – सुनो जी, अगर आपके बाल
इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं
तुम्हे तलाक दे दूँगी।।
पति – या अल्लहा। और मै पागल इनको बचाने की
कोशिश कर रहा था।
ठुकरा के मेरा प्यार…
मेरा इंतकाम देखेगी…
उठा लाया हूं तेरे घर से तवा
अब रोटी कैसे सेकेंगी…
संता बंता जंगल में पोट्टी कर रहे थे
अचानक एक भेड़िया आ गया
संता – तुझे डर लग रहा क्या?
बंता – नहीं तो…
संता – तो मेरी क्यों धो रहा हे
अपनी धो ना…!!!