Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
1. पत्नी :– पूजा किया कीजिए
बड़ी बलांए टल जाती हैं।
पति :- हां तुम्हारे पिताजी
ने बहुत की होगी उनकी टल
गई और मेरे पल्ले पड गई…।
2. पत्नि :- मैं हर रोज पूजा करती हूं……
काश एक दिन श्री कृष्णा के
दर्शन हो जाये।
पति :- एक बार मीराबाई बन के
जहर पीले………
श्री कृष्णा क्या, सारे भागवान के
दर्शन हो जायेंगे !