Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
1. वकील – ”तलाक”
करवाने के 50000/- लगेंगे।
मुवक्किल – पागल हो गए हो
क्या ???
पंडितजी ने तो 1100/- में
”शादी”
करवाई थी !!
वकील – देख लिया न फिर
सस्ते काम का नतीजा !!!!
2. ग्राहक – भाई चूहे मारने की
दवाई देना
दुकानदार – घर ले जाना है
ग्राहक – नही चूहे साथ लेकर
आया हूँ, इधर ही खिला दूँगा
- Also Read: DA HIKE: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबर! बढ़ने वाला है डिए, हर महीने इतना होगा सैलरी में इजाफा
3. मोहन – अगर अचानक से तूम्हारे सामने
”भगवान”
आ जाए तो तुम क्या करोंगे
सोहन – पहले तो ये कन्फर्म करूंगा की
”भगवान हमारे पास आए है या हम उनमके पास
पहूंच गए है”
4. पुरानी गर्ल फ्रेंड की शादी
का कार्ड मिला
थोड़ी तकलीफ जरूर हुई
बाद में सोचा जाउंगा जरूर
मोहब्बत अपनी जगह हे
और पुड़ी-सब्जी अपनी जगह